Naseem Shah. (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) अपनी पिछली टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स से इस्लामाबाद यूनाइटेड में ट्रांसफर होने के लिए एकदम तैयार हैं। साथ ही बता दें कि शाह को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुल्तान सुल्तान ने भी हाथ पैर मारे, लेकिन अंत में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाजी मारी।
तो वहीं अभी तक औपचारिक चीजें पूरी नहीं हुई है, लेकिन क्वेटा से नसीम शाह का अलग होना उनके और फ्रेंचाइजी के बीच कुछ ठीक नहीं है, इस बात का प्रमाण देता है। बता दें कि मुल्तान सुल्तान नसीम को अधिग्रहण की घोषणा करने के लिए तैयार थे, लेकिन इससे पहले ही इस्लामाबाद ने शाह के साथ एक लाॅन्ग टर्म डील कर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।
गौरतलब है कि क्वेटा ग्लेडिएटर्स पीएसल की कुछ शानदार टीमों में से एक है और साल 2019 में उन्होंने पहला खिताब जीता था। लेकिन शुरूआती सालों में निरंतर रहने के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। तो वहीं नसीम के जाने से एक बार फिर टीम की तेज गेंदबाजी को करारा झटका लगा है, जो पिछले सीजन काफी औसत रही थी।
Naseem Shah का पीएसएल में प्रदर्शन
दूसरी ओर, पाकिस्तान सुपर लीग में अगर हम आपको नसीम शाह के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए 29 मैचों में कुल 26 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा नसीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2022 में आया था, जब उन्होंने 2 मैचौं में 9 विकेट हासिल किए थे।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में नसीम शाह इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- मैं सिर्फ Rinku Singh की बल्लेबाजी के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज देख रहा हूं: आंद्रे रसेल