Quetta Gladiators. (Photo Source: Twitter)
PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी सीजन से पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) की लीडरशिप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने हाल ही में पिछले आठ पीएसएल सीजनों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) की कप्तानी करने के बाद इस्तीफा दे दिया है।
जिसके बाद अब क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने दक्षिण अफ्रीका के स्टाइलिश बल्लेबाज रिले रोसौव (Rilee Rossouw) को आगामी PSL 2024 से पहले अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, सऊद शकील (Saud Shakeel) क्वेटा ग्लैडिएटर्स में रिले रोसौव (Rilee Rossouw) के उप-कप्तान होंगे।
Quetta Gladiators के नए कप्तान हैं Rilee Rossouw
ग्लेडियेटर्स पिछले कुछ समय से कप्तानी में बदलाव करने पर विचार कर रहे थे, और रिले रोसौव (Rilee Rossouw) और सऊद शकील (Saud Shakeel) टॉप दावेदार थे। आपको बता दें, पिछले साल दिसंबर में PSL ड्राफ्ट में सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को नौवें सीजन के लिए आधिकारिक तौर पर कप्तान नामित किया गया था। जिसके चलते सरफराज 13 फरवरी की सुबह लाहौर में PSL ट्रॉफी के अनावरण के दौरान अन्य पांच फ्रेंचाइजी के कप्तानों के साथ शरीक हुए थे।
इस बीच, ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के नए मुख्य कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) को फ्रेंचाइजी ने अपनी राय बता दी गई थी और नए बैकरूम स्टाफ ने कप्तानी में बदलाव करने में अपना सपोर्ट जाहिर किया था। क्वेटा ग्लेडियेटर्स टीम के मालिक नदीम ओमर ने कहा कि शेन वॉटसन (Shane Watson) को अगले कप्तान की पहचान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
रिले रोसौव का PSL रिकॉर्ड है बेहतरीन
वॉटसन और उनके सपोर्ट स्टाफ ने सऊद शकील और रिले रोसौव को लेकर विचार-विमर्श किया, और दक्षिण अफ्रीका के स्टार के विशाल पीएसएल अनुभव के कारण उन्हें कप्तान चुनने के लिए हरी झंडी दिखाई। हालांकि, रोसौव ने कभी भी पेशेवर T20 क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है, लेकिन वह पीएसएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। उन्होंने PSL में 146.54 की स्ट्राइक रेट से कुल 1867 रन बनाए हैं।