Prithvi Shaw (Photo Source X) (1)
Prithvi Shaw flat: युवा भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा (Bandra) में एक शानदार फ्लैट खरीदा है। पृथ्वी शॉ जब 22 वर्ष के थे तो साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें नीलामी में 7.5 करोड़ रुपये में बरकरार रखा था।
द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, अब उन्होंने MJ Shah के फेमस 81 Aureate project की आठवीं मंजिल पर 2209 वर्ग फुट का यह बड़ा अपार्टमेंट खरीदने के लिए 10.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
यह बिल्डिंग बांद्रा के केसी रोड पर स्थित है। आपको इस घर की खासियत बताए तो इस अपार्टमेंट का टेरेस 1654 वर्ग फुट में फैला है। यानी यह फ्लैट बेहद ही बड़ा है और इसमें काफी स्पेस है। नया घर खरीदने की खुशी में पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में अपने ड्रीम हाउस के बारे में बात की है।
पृथ्वी शॉ ने ड्रीम हाउस को लेकर लिखा-
“आज मेरे किस्मत की चाबी मिल गई है। इस पल के बारे में सपने देखने से लेकर इसे जीने तक, मेरे नए घर का ये जो सफर है यह अविश्वशनीय था। यह मेरे लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। अच्छे दिन आने दो! #dreamhome #prithvisaw ❤️ इस अद्भुत डिज़ाइन और इंटीरियर के पीछे जो मुख्य लोग हैं उन्हें मैं थैंक यू बोलना चाहता हूं।”
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)
पृथ्वी शॉ आईपीएल 2024 में अब तक
आईपीएल के मौजूदा सीजन में शॉ ने अब तक तीन मैचों में 119 रन बनाए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक भी शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स जो वर्तमान में तालिका में सबसे नीचे चल रही है, अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। उम्मीद है कि शॉ अपने बल्लेबाजी का प्रदर्शन इस मैच में भी दिखाए और एक मैच जिताऊ पारी खेले।