Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
इस साल टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट खेला है और कुछ अभी भी खेल रहे हैं, इस लिस्ट में बल्लेबाज Prithvi Shaw का नाम भी शामिल है। जो काउंटी वनडे कप खेलने इंग्लैंड गए थे, साथ ही उनका खेल भी धमाकेदार चल रहा था। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, ऐसे में शॉ को अचानक ही भारत लौटना पड़ गया।
Prithvi Shaw क्यों लौट आए भारत?
टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज Prithvi Shaw इस साल पहली बार Northamptonshire टीम से जुड़े थे, इस दौरान उन्होंने इस टीम से दोहरा शतक औक एक शतक भी लगाया था, लेकिन घुटने में लगी चोट के कारण शॉ को बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ना पड़ा और फिर वो भारत लौट गए। जिससे टीम को और खुद शॉ को भी काफी ज्यादा ही नुकसान हुआ है, साथ अब उनकी चोट को लेकर अलग-अलग अपडेट आ रही है।
क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए छटपटा रहे हैं Prithvi Shaw
*Prithvi Shaw ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर की है शेयर।
*इस तस्वीर में टीम इंडिया का ये बल्लेबाज GYM में आ रहा है नजर।
*इस तस्वीर में शॉ ने नहीं दिखाया चेहरा, चोटिल घुटना आ रहा है नजर।
*वहीं तस्वीर के साथ शॉ ने लगाया संजू फिल्म का ‘घायल परिंदा’ गाना भी।
Prithvi Shaw ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीर की है शेयर
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)
कब तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा शॉ को अब?
शुरूआत में पृथ्वी शॉ की चोट इतनी गंभीर नजर नहीं आ रही थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे तस्वीर साफ हुई और उसके बाद शॉ को भारत लौटना ही पड़ा। जिसेक बाद से शॉ NCA में नजर आ रहे हैं, वहीं हाल ही में उनको लेकर एक नई और बड़ी अपडेट सामने आई थी। जिसके मुताबिक शॉ करीब-करीब 3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे, ऐसे में वो घरेलू सत्र के दौरान कुछ मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे और अपने आपको पूरी तरह फिट करके मैदान पर लौटेंगे।