BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Prithvi Shaw नेट्स में बिता रहे हैं ज्यादा से ज्यादा टाइम, कर रहे हैं खुद की बल्लेबाजी को और भी फाइन

Prithvi Shaw नेट्स में बिता रहे हैं ज्यादा से ज्यादा टाइम, कर रहे हैं खुद की बल्लेबाजी को और भी फाइन

Prithvi Shaw नेट्स में बिता रहे हैं ज्यादा से ज्यादा टाइम, कर रहे हैं खुद की बल्लेबाजी को और भी फाइन

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

Prithvi Shaw इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस को भी सुधारने में लगे हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने नेट्स का एक नया वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है।

Prithvi Shaw के बचपन के कोच ने दिया था बड़ा बयान

Prithvi Shaw के गिरते क्रिकेट ग्राफ को लेकर हाल ही में एक बड़ा बयान आया था, जो उनके बचपन के कोच Santosh Pingulkar ने दिया था। संतोष ने कहा था कि- शॉ शुरू से ही अलग थे, न तो उनके पिता और न ही उनकी मां ने क्रिकेट खेला, लेकिन पृथ्वी के पास गाॅड गिफ्ट था। उनके खेलने का तरीका, फिर चाहे वह बचाव करना हो या शॉट मारना, यह अद्वितीय था। आगे उन्होंने कहा कि-लेकिन फेम ने पृथ्वी शॉ के करियर के गिरावट में एक बड़ी भूमिका निभाई है। उसका फ्रेंड सर्कल बदल गया है, वो क्रिकेट की दुनिया की बजाए फिल्मी दुनिया में शामिल हो गया है। उसके फ्रेंड सर्कल में कोई भी क्रिकेट बैकग्राउंड से नहीं है, जो उन्हें खेल पर फोकस करने के लिए बोल सके।

नेट्स में भी काफी मेहनत कर रहे हैं Prithvi Shaw

*अपनी इंस्टा स्टोरी पर Prithvi Shaw लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं।
*फिटनेस वीडियो के बाद उन्होंंने शेयर किए हैं अपने नेट सेशन के वीडियो।
*इन वीडियो में शॉ नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान उन्होंने खेले कई कमाल के शॉट, सुधार रहे हैं अपना खेल।

इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई Prithvi Shaw की तस्वीरें

Prithvi Shaw

 

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)

बल्लेबाज की ये इंस्टा स्टोरी हुई थी काफी वायरल

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

वापसी हुई थी टीम इंडिया में लेकिन मौका नहीं मिला था खेलने का

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था, वो मैच लंका टीम के खिलाफ था। उसके बाद उनको काफी समय तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था, फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई एक वाइट बॉल सीरीज के लिए शॉ की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। लेकिन उस सीरीज में पृथ्वी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, उसके बाद से वो लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेल रहे थे। लेकिन अब वो ना ही घरेलू टीम का हिस्सा है और ना ही IPL मेगा ऑक्शन में उनको किसी ने नहीं खरीदा।

Exit mobile version