Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
इन दिनों युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw 22 गज से दूर चल रहे हैं, जिसका कारण है साल 2023 में उनकी लगी एक गंभीर चोट। इस बीच हाल ही में ये खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आया था, लेकिन अब शॉ को लेकर एक ऐसी खबर आई है। जिसने फैन्स को काफी ज्यादा दुखी किया है और खुद अब ये बल्लेबाज भी काफी निराश है।
Prithvi Shaw को नहीं किया DC टीम ने रिलीज
साल 2023 में Prithvi Shaw IPL में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद खबरें थी कि दिल्ली टीम इस खिलाड़ी को रिलीज करने की तैयारी में है। लेकिन टीम ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है और शॉ आपको IPL 2024 में भी दिल्ली टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वैसे शॉ कई सालों से इस टीम का हिस्सा है और कई बार उन्होंने दमदार प्रदर्शन भी किया है टीम के लिए IPL में। ऐसे में टीम एक खराब सीजन के कारण शॉ के साथ अन्याय नहीं करना चाहती है।
अब नहीं होगी Prithvi Shaw की क्रिकेट में वापसी!
*Prithvi Shaw की वापसी को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट।
*शॉ को मैदान पर वापसी करने के लिए करना होगा 1 महीना और इंतजार।
*ऐसे में नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, सीधे IPL 2024 के जरिए होगी वापसी।
*2023 अगस्त में काउंटी मैच के दौरान लगी थी घुटने में गंभीर चोट।
टीम इंडिया में चयन हुआ था, लेकिन मौका नहीं मिला
जी हां, साल 2023 के शुरूआत में काफी लंबे समय बाद शॉ की टीम इंडिया में वापसी हुई थी न्यूजीलैंड के खिलाफ, उस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। लेकिन पांड्या ने शॉ को एक भी मैच में मौका नहीं दिया, ऐसे में उनकी वापसी सफल नहीं हो पाई। अब शॉ का पूरा फोकस IPL 2024 पर होगा, जिसके जरिए वो एक बार फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे और खुद को फिर से साबित करेंगे।
कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के दौरान धोनी से मिला था ये बल्लेबाज
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)