Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
Prithvi Shaw ने जिस तरह से अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचाई थी, उसे देखकर लग रहा था कि उनका इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा चलेगा। लेकिन पृथ्वी शॉ की कहानी अलग ही दिशा में चली गई और अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए शॉ अपने पुराने दिन याद कर रहे हैं और उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है।
फैन्स ने Prithvi Shaw को खूब Troll किया है
जी हां, युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक काफी Troll हुए हैं, जिसका कारण है उनकी फिटनेस। दरअसल, पहले के मुकाबले अब शॉ का वजन काफी ज्यादा है, ऐसे में फैन्स उनको वजन के लिए काफी Troll करते हैं और विराट की तरह फिट होने की सलाह देते हैं लेकिन ये बल्लेबाज इन बातों का कोई जवाब नहीं देता है।
अपने Awards की तस्वीर शेयर कर Prithvi Shaw हुए इमोशनल
*हाल ही में बल्लेबाज Prithvi Shaw ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर की थी शेयर।
*जहां इस तस्वीर में शॉ ने जो Awards जीते हैं अभी तक, वो सभी नजर आ रहे थे।
*इस बल्लेबाज ने तस्वीर पर दिल वाला इमोजी बनाकर लिखा- Wall Of Pride
*तस्वीर में IPL से लेकर घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले अवॉर्ड थे।
Prithvi Shaw ने ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है
एक नजर डालते हैं बल्लेबाज के शानदार घर पर भी
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)
दिल्ली टीम से हो सकती है इस खिलाड़ी की छुट्टी
IPL में शॉ दिल्ली टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से ये खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा। जिसके चलते शॉ को IPL में काफी कम मौके मिल रहे हैं, वहीं 2025 के लिए IPL का मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में इस बल्लेबाज को दिल्ली टीम रिलीज कर सकती है और शॉ नई टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे पृथ्वी आखिरी बार टीम इंडिया से साल 2021 में खेलते हुए नजर आए थे, उसके बाद एक बार उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी लेकिन अंतिम 11 में उनको खेलने का मौका नहीं मिला था।