Prithvi Shaw. (Photo Source: Twitter)
Prithvi Shaw इस समय गजब की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, इंग्लैंड में जारी वनडे कप में इस खिलाड़ी के बल्ले से एक और शानदार पारी निकली है। जहां Northamptonshire टीम को एक बार फिर से शॉ ने शानदार शुरूआत दिलाई है, इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए रनों की बारिश कर दी और साथ ही अब टीम इंडिया में उनकी वापसी की उम्मीद एक बार फिर से लौट आई है।
पहले मैच में फेल हुए थे Prithvi Shaw, फिर किया कमबैक
दूसरी ओर इंग्लैंड में जारी इस वनडे कप में Prithvi Shaw अपने मैच में फेल हो गए थे, उसके बाद उन्होंने अपनी टीम Northamptonshire को निराश नहीं किया। जहां इस वनडे कप के पहले मैच में शॉ सिर्फ 9 रन ही बना पाए थे, वहीं उन्होंने दूसरे मैच में 40 रनों की पारी खेली और फिर तीसरे मैच में उनके बल्ले से 76 रन निकले। जिसके बाद ये बल्लेबाज चौथे मैच में अपने शतक से चूक गया और 97 रन बनाकर आउट हो गया था।
ऐसे ही खेलते रहे Prithvi Shaw, तो जल्द करेंगे टीम इंडिया में वापसी
*Northamptonshire के लिए एक बार फिर खेली Prithvi Shaw ने शानदारी पारी।
*इस युवा बल्लेबाज ने वनडे कप में अपनी टीम के लिए जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक।
*Worcestershire के खिलाफ दमदार बल्लेाजी करते हुए शॉ ने 59 गेंदों में बनाए 72 रन।
*इस दौरान लगाए 10 चौके और 1 छक्का, साथ ही जीती Northamptonshire टीम।
अर्धशतक लगाने के बाद Prithvi Shaw
View this post on Instagram
A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
चौथे मैच में 97 रनों की पारी कुछ इस तरह खेली थी
View this post on Instagram
A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
इस बल्लेबाज को मिला था एक खास नाम
पृथ्वी शॉ का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो बतौर कप्तान टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके हैं। साथ ही घरेलू क्रिकेट में शॉ ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनका नाम एक दिग्गज क्रिकेटर से जोड़ा जाता था। जहां सब लोग शॉ को अगला सचिन तेंदुलकर बोलते थे, साथ ही इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। लेकिन फिर गिरती फिटनेस के कारण शॉ का टीम इंडिया से पत्ता कट गया और उन्हें टीम इंडिया से खेले कई साल हो गए हैं अब।