Nidhi Tapadia (Image Credit- Instagram)
DC टीम के प्रमुख बल्लेबाज Prithvi Shaw को शुरूआती मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन जैसी ही शॉ की अंतिम 11 में एंट्री हुई उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। जहां वो लगातार टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इस बीच बल्लेबाज की गर्लफ्रेंड Nidhi Tapadia भी खबरों में बनी हुई है अपनी इंस्टा स्टोरी को लेकर।
दिल्ली हारी, लेकिन Prithvi Shaw ने जीता दिल
जी हां, IPL 2024 में दिल्ली टीम के हाल खराब हो चुके हैं, जहां टीम को मुंबई के खिलाफ भी हार मिली। लेकिन इस दौरान DC के बल्लेबाज Prithvi Shaw ने कमाल का प्रदर्शन किया, जहां शॉ ने MI टीम के खिलाफ 40 गेंदों में 66 रन बनाए। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए और फिर से DC को मार का सामना करना पड़ा।
Prithvi Shaw की पारी ने गर्लफ्रेंड Nidhi Tapadia का दिन बना दिया
*इन दिनों शॉ की गर्लफ्रेंड Nidhi Tapadia लगातार बनी हुई हैं खबरों में।
*इस बीच Nidhi Tapadia देखने पहुंची थी दिल्ली बनाम मुंबई का मैच।
*शॉ की बल्लेबाज देख गर्लफ्रेंड Nidhi ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया वीडियो।
*दिल बनाकर उन्होंने शॉ को भी किया टैग, कई बार लगा चुकी हैं इंस्टा स्टोरी।
सीजन की पहली जीत के बाद MI टीम के कप्तान की तस्वीर
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
मुश्किल हो गई है अब DC टीम के लिए डगर
मुंबई के खिलाफ मिली हार ने DC टीम के लिए आगे की डगर को मुश्किल कर दिया है, साथ ही कल की हार के बाद पंत की टीम अंक तालिक पर 10वें स्थान पर आ गई है। दिल्ली टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही टीम जीत के करीब आकर हार जा रही है, ऐसे में टीम शायद ही आपको अब प्लेऑफ में नजर आए। वहीं कप्तान पंत ने अपनी बल्लेबाजी में दमदार वापसी की है और वो 2 अर्धशतक अभी तक अपने नाम कर चुके हैं।