Praveen Kumar (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान स्विंग गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर रहे थे। भारतीय टीम के लिए उनका क्रिकेट करियर करीब 6 साल का रहा, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
तो वहीं इन दिनों प्रवीण जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जारी एलएलसी 2024 सीजन में वह मणिपाल टाइगर्स के हेड कोच की भूमिका में काम कर रहे हैं।
तो वहीं हाल में ही उन्होंने क्रिकट्रैकर, जो LLC के जारी सीजन का आधिकारिक मीडिया पार्टनर है, के साथ एक स्पेशल बातचीत में रोहित की कप्तानी, आईपीएल कोचिंग व और भी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बात की है। तो पेश है प्रवीण कुमार के साथ इस स्पेशल इंटरव्यू के कुछ सवाल-जबाव:
सवाल: LLC में आप नई भूमिका में हैं, इस पर आपका क्या कहना है?
Praveen Kumar: बहुत अच्छा लग रहा है।
सवाल: क्या आप भारतीय टीम या किसी आईपीएल टीम की कोचिंग कर सकते हैं?
Praveen Kumar: हां जरूर, अगर कोई मौका देगा तो जरूर जाएंगे।
सवाल: आप रोहित के साथ काफी खेले हैं, उनकी आपके साथ दोस्ती भी काफी अच्छी है, आपको उस टाइम लगता था कि वह भारत के इतने सफल कप्तान बनेंगे?
Praveen Kumar: बिल्कुल लगता था, उसमें क्वालिटी है। वो कप्तानी काफी सिंपल करता है, ऐसा नहीं है कि कोई हाॅच-पाॅच वाली कप्तानी, पैनिक हो रहा हो, ये हो रहा है, वह नाॅर्मल रहता है। अच्छा लगता है कि जब वह कप्तानी करता है तो।
सवाल: भारत में अगर किसी को तेज गेंदबाज बनना है तो उससे के लिए सबसे जरूरी क्या है?
Praveen Kumar: देखें कुछ बाॅलर होते हैं नेचुरल। देखो 150 फेंकने वाले कुछ ही बाॅलर हैं, उनकी फिजीक, उनकी आर्म में थोड़ा सा अंतर होता है, शोएब अख्तर का हाथ थोड़ा अलग है, आरपी का भी ऐसा ही है, बुमराह का हाथ भी वैसा ही है, नहीं तो 150 तो फिर दुनियाभर के गेंदबाज फेंक लेते। वो इसलिए हैं, क्योंकि उनकी ट्रेनिंग अलग है, अलग बाॅडी है, इस वजह से वे अलग गेंदबाज हैं।
सवाल: बुमराह इस समय तीनों फाॅर्मेट में अच्छा कर रहे हैं, तो उनके बाद उनके जैसा भारतीय गेंदबाज कौन हो सकता है?
Praveen Kumar: नहीं, बहुत सारे लड़के है। आकाशदीप नाम का एक लड़का है जो अच्छा कर रहा है, तो लड़कें आ रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker (@crictracker)