Lockie Ferguson (Pic Source-X)
इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार मैच न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और पापुआ न्यू गिनी इस मुकाबले में 19.4 ओवर में 78 रन ही बना पाए।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें, लॉकी फर्ग्यूसन ने बिना रन दिए चार ओवर में तीन विकेट झटके। उन्होंने चारों ओवर में एक भी रन नहीं दिया। उनका गेंदबाजी स्पेल 4-4-0-3 रहा। इसका मतलब यह है कि लॉकी फर्ग्यूसन ने इस मैच में चार ओवर फेकें और चारों मेडन रहे।
लॉकी फर्ग्यूसन ने पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला, चैड सोपर और चार्ल्स अमीनी का विकेट झटका। इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसी भी खिलाड़ी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है। मैच की बात की जाए तो पापुआ न्यू गिनी की ओर से चार्ल्स अमीनी ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। उनके अलावा नॉर्मन वानुआ ने 13 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए।
सीसी बाउ ने 12 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा पापुआ न्यू गिनी के अलावा और कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि टिम साउदी ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए। ईश सोढ़ी ने भी दो विकेट झटके जबकि मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतने के लिए 79 रनों की जरूरत है
न्यूजीलैंड को अगर पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 79 रन बनाने होंगे जो टीम के लिए काफी आसान लक्ष्य है। न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा और वो सुपर 8 में अपनी जगह नहीं बना पाए। हालांकि टीम जीत के साथ इस टूर्नामेंट के अपने सफ़र को खत्म करना चाहेगी।
टीम के गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया है और अब बल्लेबाजों को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। अब देखना यह है कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?