PM Modi and Team India (Image Credit- Twitter)
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के रूप में आम चुनाव को माना जाता है, जोकि आगामी कुछ महीनों में भारत में होते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि इस साल भारत में 18वें लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयार करती हुई नजर आ रही हैं।
हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए युवा जो आगामी चुनाव में पहली बार वोट देने जा रहे हैं, उनके लिए एक जागरूकता अभियान चला रहे हैं। पीएम मोदी के इस जागरूकता कैंपेन का नाम ‘मेरा पहला देश वोट के लिए’ है।
युवा वोटरों से अपने वोट का इस्तेमाल करने को लेकर मोदी ने अपने निराले अंदाज में अपील की है। तो वहीं मोदी की इस अपील को अब भारतीय क्रिकेट बिराबदी से भी फुल सपोर्ट देखने को मिल रहा है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन आदि प्रधानमंत्री के इस कैंपेन का सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं। तो वहीं क्रिकेटरों द्वारा इस कैंपेन का समर्थन करने के बाद जाहिर तौर पर इस बात की संभावना है कि देश में युवा वोटरों में जागरूकता बढ़ेगी। क्योंकि भारतीय युवाओं के बीच क्रिकेट का खुमार देखने लायक है। युवा क्रिकेटरों को किसी सुपरहीरों से कम नहीं मानते हैं।
देखें भारतीय क्रिकेटर्स के ये सोशल मीडिया ट्वीट
“Mera Pehla Vote Desh Ke Liye,” is a brilliant campaign initiated by our Honourable Prime Minister and I request all my fellow Indians and first time voters to celebrate and Vote. 🇮🇳🙏🏻 #MeraPehlaVoteDeshKeLiye https://t.co/Ost5PeV91o
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) February 29, 2024
An important initiative by our honourable Prime Minister.
As a responsible citizen of our country, voting is our most important right and I want to appeal to everyone, especially our first time voters, to exercise their democratic right. #MeraPehlaVoteDeshKeLiye https://t.co/wvCmA003rX— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) February 29, 2024
Let’s exercise our right to vote and also encourage the first time voters to turn up and make a difference to our future. https://t.co/jTR2A8Mfb6
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 29, 2024
Hon’ble Prime Minister Sir has launched an innovative campaign, “Mera Pehla Vote Desh Ke Liye,” aimed at inspiring citizens, particularly first-time voters, to participate in exercising their crucial democratic privilege – the right to vote. I urge the youngsters to vote 🇮🇳🙏🏻… https://t.co/yzn3aLowQC
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) February 29, 2024
साथ ही बता दें कि वोटरों के इस कैंपेन को लेकर भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री जो पूर्व में बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे हैं, अनुराग सिंह ठाकुर ने एक एंथम भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर जारी किया था। तो वहीं इस एंथम को पीएम मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे भारतीय क्रिकेटर्स ने रीट्वीट और सपोर्ट करते हुए पोस्ट जारी की है।