Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Pink-Ball Test में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन? किसके नाम सर्वाधिक रन और विकेट?

Pink-Ball Test में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन? किसके नाम सर्वाधिक रन और विकेट?

Pink-Ball Test में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन? किसके नाम सर्वाधिक रन और विकेट?

Team India (Photo Source: Getty Images)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड, ओवल में खेला जाएगा, जो पिंक-बॉल टेस्ट मैच होगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, आगामी मैच में भी रोहित शर्मा एंड कंपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पिंक-बॉल व डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले फैंस के मन में काफी सवाल उठ रहे होंगे, कि भारत का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है? किसने सर्वाधिक रन बनाए हैं? और किसने सर्वाधिक विकेट लिए हैं? आइए आपको इस ऑर्टिकल के जरिए पूरी जानकारी देते हैं-

Pink-Ball Test में भारत का प्रदर्शन-

भारतीय टीम ने पहला पिंक-बॉल टेस्ट मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन-गार्डन्स स्टेडियम में खेला था। विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने थे, उनकी कप्तानी में भारत ने 46 रन से शानदार जीत हासिल की थी। ईशांत शर्मा ने दो पारियों में 9 विकेट चटकाकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।

भारत ने दूसरा पिंक-बॉल टेस्ट मैच 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। अच्छी शुरुआत के बाद टीम 36 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का लोएस्ट टोटल है। लेकिन टीम ने सीरीज के बाद के मैचों में वापसी की और 2-1 से सीरीज जीती थी।

टीम ने तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला था। अश्विन और अक्षर पटेल ने अपना कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड को 193 पर समेट दिया था और टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। टीम ने फिर मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ भी घातक खेल दिखाते हुए 238 रनों से जीत हासिल की थी। श्रेयस अय्यर ने बल्ले और जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल दिखाया था।

भारत ने अब तक 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। टीम ने 12 में से 11 डे-नाइट टेस्ट मैच जीते हैं।

डे-नाइट टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी-

विराट कोहली- 277 रन (6 पारी)
रोहित शर्मा- 173 रन (5 पारी)
श्रेयस अय्यर- 159 रन (2 पारी)
अजिंक्य रहाणे- 100 रन (4 पारी)
चेतेश्वर पुजारा- 98 रन (4 पारी)

डे-नाइट टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी-

रविचंद्रन अश्विन- 18 विकेट (7 पारी)
अक्षर पटेल- 14 विकेट (4 पारी)
उमेश यादव- 11 विकेट (4 पारी)
जसप्रीत बुमराह- 10 विकेट (5 पारी)
ईशांत शर्मा- 10 विकेट (3 पारी)

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version