
(Photo Source: Instagram)
एडिलेड में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच Pink Ball टेस्ट मैच खेला गया था, इस दौरान फैन्स को इस मुकाबले में कई रोमांचक पल देखने को मिले। वहीं आखिर में जीत ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम की, तो मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा हो गया जिसे देख हर कोई हैरान हो गया और अब उससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
तीसरे दिन ही खत्म हो गया ये मैच
जी हां, Pink Ball टेस्ट मैच को लेकर फैन्स में एक अलग ही उत्साह देखने मिलता है, लेकिन फैन्स इस मैच के मजे पूरे 5 दिन नहीं ले पाए। जहां ये मैच सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया, टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रही और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीसरे दिन 10 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-1- की बराबरी कर ली है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच BGT का तीसरा टेस्ट मैच 14 तारीख से शुरू होगा और ये मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
फैन्स हो गए Pink Ball टेस्ट मैच खत्म होने के बाद आउट ऑफ कंट्रोल
*Pink Ball टेस्ट मैच खत्म होते ही देखने को मिला एक गजब का नजारा।
*जहां एडिलेड के मैदान के अंदर घुस गए हजारों की संख्या में दोनों देशों के फैन्स।
*मैदान के मैनेजमेंट ने दी थी फैन्स को अंदर आने की अनुमति, वहां अक्सर होता है ऐसा।
*फैन्स ने मैदान पर क्लिक की तस्वीरें, लेकिन पिच के पास जाने की नहीं थी अनुमति।
Pink Ball टेस्ट मैच खत्म होने के बाद का नजारा
View this post on Instagram
A post shared by Peter Malinauskas (@pmalinauskasmp)
सिराज और हेड के बीच हुई दोस्ती
पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिराज की गेंद पर Travis Head बोल्ड हो गए थे, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दी थी। लेकिन जब तीसरे दिन सिराज बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने बीच मैच में हेड से काफी देर तक बातचीत की और मैच खत्म होने के बाद ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए।
हेड को कमाल की पारी खेलने के लिए मिला मैन ऑफ द मैच
View this post on Instagram
A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

