Team India (Photo Source: Instagram)
Team India को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है, जिसे लेकर दोनों टीमों की कड़ी मेहनत जारी है। वहीं सभी की नजर एक बार फिर से कप्तान रोहित और विराट पर होगी, साथ ही ये दोनों खिलाड़ी जमकर अभ्यास करने में लगे हुए। दूसरी ओर टीम इंडिया के नेट सेशन से कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।
शानदार रिकॉर्ड है ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट मैच
जी हां, पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड अभी तक शानदार रहा है, ऐसे में Team India को दूसरे टेस्ट में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। वैसे दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसमें भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है और पिंक बॉल से होने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
Team India की कड़ी मेहनत जारी है डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए
*Team India के अभ्यास सत्र से खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
*जहां कप्तान रोहित सहित पूरी टीम Pink Ball से अभ्यास करती हुई नजर आ रही है।
*इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों में दिखा अलग तरह का जोश और उत्साह भी।
*6 तारीख से शुरू होगा दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट मैच।
ये तस्वीर आई है Team India के खिलाड़ियों की
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
केएल राहुल ने दिए थे मीडिया के सवालों के जवाब
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
भारतीय गेंदबाजों को लेकर आई दिग्गजों की राय
वहीं Pink Ball टेस्ट मैच से पहले दिग्गजों ने अपनी राय दी है टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर, पुजारा ने कहा कि पहले टेस्ट में गेंदबाजों ने कमाल किया था, ऐसे में बदलाव की जरूरत नहीं है। वहीं मुरली विजय के अनुसार सुंदर की जगह टीम में अश्विन को मौका देना चाहिए दूसरे टेस्ट में और दीप दासगुप्ता के अनुसार पिंक बॉल टेस्ट के लिए गेंदबाजी में बदलाव नहीं होना चाहिए। तो संजय मांजरेकर के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में शायद ही अश्विन-जडेजा की वापसी हो। वैसे जब पहले टेस्ट मैच में अश्विन-जडेजा को मौका नहीं मिला था, तो कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस फैसले को काफी गलत करार दिया था।