PCB and Salman Butt (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज की मदद करने को लेकर कुछ पूर्व खिलाड़ियों को सेलेक्टर का सलाहकार बनाया है। इन सलाहकारों में पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल और सलमान बट का नाम शामिल है।
दूसरी ओर, बोर्ड में सलमान बट को मिली इस भूमिका को लेकर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सरफराज नवाज (Sarfraz Nawaz) का बड़ा बयान सामने आया है। नवाज का कहना है कि वह पीसीबी के इस फैसले के काफी हैरान हैं और दागी क्रिकेटर्स को बोर्ड से जोड़ना एक गंभीर मसला है।
गौरतलब है कि सलमान बट साल 2011 एक स्पाॅट फिक्सिंग के मामले में 30 महीने की जेल काट चुके हैं। तो वहीं इस कृत्य के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सलमान पर 10 साल का बैन भी लगाया था।
सरफराज नवाज ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पीसीबी में सलमान बट को बड़ी भूमिका मिलने के बाद सरफराज नवाज ने जियो टीवी की एक खबर के अनुसार कहा- यह कोई आम फैसला नहीं हैं, इसके दूरगामी प्रभाव होने वाले हैं। यह एक गंभीर मसला है और ये दागी क्रिकेटर पाकिस्तान के भविष्य के लिए खिलाड़ियों को चुनने में चीफ सेलेक्टर की मदद के लिए क्या कर रहे हैं?
नवाज ने आगे कहा- मुझे डर है कि अगर ऐसा होता रहा तो इससे देश के क्रिकेट पर गलत छवि बनेगी। यह नहीं होना चाहिए था, यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। दागी क्रिकेटर को पैनल में शामिल किया गया है, यह NA/Senate कमिटी की सिफारिशों के खिलाफ है।
मैंने हमेशा अपने जीवन में ऐसी चीजों का विरोध किया है और माफिया से मिलने वाली धमकियों के कारण मुझे इंग्लैंड शिफ्ट होना पड़ा। लेकिन जब मुझे पता लगा कि पीसीबी साफ सुथरे और दागी क्रिकेटरों में फर्क नहीं कर रहा है तो मैं हैरानी में पड़ गया।