Pakistan Cricket Board (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पाथवे क्रिकेट प्रोग्राम अगले हफ्ते से शुरू हो रहा है। आपको बता दें पाथवे क्रिकेट प्रोग्राम का काम युवा खिलाड़ियों के स्किल को पहचान कर उन्हें बेहतर बनाना है। ताकि युवा खिलाड़ी उच्च स्तर पर अच्छा खेल दिखा सकें। प्रोजेक्ट के दूसरे वर्ष के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने छह विदेशी कोचों को शामिल करने की घोषणा की है जो पाकिस्तान क्रिकेट के उभरते प्रतिभाओं के विकास में सहायता करेंगे।
अंडर-13 से अंडर-19 वर्ग के कुल 120 खिलाड़ियों को 10 जुलाई से 10 अगस्त तक लाहौर और मुरीदके में विदेशी और स्थानीय कोचों द्वारा ट्रैनिंग दी जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एंग्रो कॉर्पोरेशन के बीच पिछले तीन साल के लिए एग्रीमेंट हुआ है। जिसके आधार पर एंग्रो कॉर्पोरेशन कार्यक्रम में विदेशी कोचों को स्पॉन्सर कर रहा है।
यह छह विदेशी कोच है प्रोजेक्ट का हिस्सा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा नियुक्त किए गए छह विदेशी कोचों में ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ लॉसन और न्यूजीलैंड के स्कॉट मैकलरेन शामिल हैं। जो स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स, यूके के गॉर्डन पार्सन्स और जूलियन फाउंटेन और जिम्बाब्वे के तातेंदा ताइबू भी विदेशी कोच सेटअप का हिस्सा है। आपको बता दें छह कोचों में हर्शल गिब्स, तातेंदा ताइबू और लॉसन ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।
प्रोजेक्ट के तहत पांच कोच काम करेंगे केवल हर्शल गिब्स विशेष रूप से अंडर-13 और अंडर-16 खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे। हर्शल गिब्स की जगह ज्योफ लॉसन लेंगे जो अंडर-19 खिलाड़ियों के साथ जुड़ने से पहले अंडर-16 खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे। गॉर्डन पॉर्सन्स गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे वहीं जूलियन फाउंटेन प्रोजेक्ट में फील्डिंग कोच होंगे।
यह भी पढ़े- World Cup 2023: पाकिस्तान के PM ने भारत दौरे पर फैसला लेने के लिए हाई-प्रोफाइल समिति का गठन किया
तीन श्रेणियों में होगी खिलाड़ियों की कोचिंग
प्रोजेक्ट में तीन श्रेणियों के खिलाड़ियों अंडर-13, अंडर-16 और अंडर-19 की कोचिंग होगी। सबसे पहले कार्यक्रम के लिए चुने गए 25 अंडर-13 खिलाड़ी 13 जुलाई से 25 जुलाई तक NCA में ट्रेनिंग लेंगे। वहीं अंडर-16 में 37 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
ये खिलाड़ी 10 से 25 जुलाई तक मुरीदके कंट्री क्लब (MCC) में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अंत में कार्यक्रम में अंडर-19 खिलाड़ी दो समूहों में काम करेंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए 58 खिलाड़ी NCA और MCC दोनों में विशिष्ट कोचों के अंडर काम करेंगे। सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 26 जुलाई से 10 अगस्त तक ट्रेनिंग लेंगे।