Jay Shah (Image Credit- Twitter)
एशिया कप 2023 शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है और पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच, मुल्तान में खेला जाएगा।
तो वहीं अब एशिया कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को आमंत्रित किया है।
साथ ही आपको बता दें कि पीसीबी ने यह निमंत्रण सिर्फ जय शाह को ही नहीं, बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के सभी प्रमुखों को भेजा है। दूसरी ओर पीसीबी के इस निमंत्रण को एसीसी के सदस्यों में देशो में एकता और सहयोग के रूप में देखा जा रहा है।
तो वहीं आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में खबर उड़ी थी कि जय शाह ने पीसीबी के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इन मीडिया रिपोर्ट्स के आते ही इनका जय शाह ने सिरे से खंडन किया था।
PCB के एक सोर्स ने दी जानकारी
बता दें कि इस पूरे प्रकरण पर इंडिया टुडे के एक कोट के अनुसार पीसीबी से करीब से जुड़े एक सोर्स जानकारी दी कि- पीसीबी ने मूल रूप से उस निमंत्रण का पालन किया है जो बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ ने जय शाह को मौखिक रूप से दिया था, जब वे दोनों आईसीसी बैठक के लिए डरबन में मिले थे।
पीसीबी को वाकई में शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी जब पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर आई थी कि जय शाह ने जका अशरफ को स्वीकार कर लिया है, जिसे बाद में बीसीसीआई के अधिकारी ने सिरे से नकार दिया था।
ये भी पढ़ें- अगस्त 19- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से