PCB (Image Credit- Twitter)
बांग्लादेश A टीम को तीन वनडे और दो चार दिवसीय टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था। हालांकि, इस समय बांग्लादेश में काफी खराब स्थिति चल रही है और इसी वजह से इस दौरे को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। सोमवार से बांग्लादेश में हिंसक माहौल है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वह देश छोड़ चुकी हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों सहित बाकी खिलाड़ियों की फिटनेस को आकलन करने का फैसला किया है। पाकिस्तान बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहे।
दरअसल, इसी साल 3 अक्टूबर से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। यही नहीं इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश पुरुष टीम को पाकिस्तान का भी दौरा करना है, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है। लेकिन बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए इस पर विचार चल रहा है। वहीं शेड्यूल को लेकर घोषणा करना भी बाकी है।
इस बीच सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। जिओ न्यूज़ के मुताबिक खिलाड़ियों को 9 अगस्त को 5 से 6 फिटनेस टेस्ट की सीरीज को पास करना होगा। दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सुपर 8 में भी टीम अपनी जगह नहीं बना पाई थी।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट कराची में होगा। हालांकि, अभी इस दौरे को लेकर दोनों बोर्ड की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। अगर यह सीरीज रद्द हो जाता है तो इसके बाद पाकिस्तान को अक्टूबर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।