Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की उस बात से खुश नहीं है, जिस तरह से उन्होंने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मैनेज किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले, यूके में हुए इंग्लैंड दौरे पर शाहीन की बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई थी।
इस मसले के बारे में आपको बताएं, तो उस समय गेंदबाजी के प्रैक्टिस सेशन के दौरान शाहीन अफरीदी काफी ज्यादा नो बाॅल फेंक रहे थे। लेकिन जब नो बाॅल ना फेंकने लिए यूसुफ ने शाहीन को टोका, तो उन्होंने कहा था कि अपने काम से काम रखें। दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर पूर्व कप्तान सलमान बट ने बड़ा बयान दिया है।
सलमान बट ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि सलमान बट ने इस मसले को लेकर एक लोकल स्पोर्ट्स चैनल पर क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा- अगर पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट को लगता है कि अगर शाहीन तय की गई योजनाओं का पालन नहीं कर रहे हैं, और ऐसा जान-बूझकर कर रहे हैं, तो पीसीबी को उनपर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर वह अनुशासित नहीं है, तो उसे हटा देना चाहिए, और किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में जगह मिलनी चाहिए।
बट ने आगे कहा- अगर आपने (PCB) इन सभी मुद्दों के बावजूद उसे पूरा मौका दिया और अब शिकायत कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि कोई भी ऐसा कर सकता है। इतनी ज्यादा सैलरी के साथ बड़े नामों को नियुक्त करने का क्या मतलब है। मैनेजमेंट का काम शिकायत करना नहीं, बल्कि कार्रवाई करना है।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन अफरीदी टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें बड़े ही नाटकीय ढंग से कप्तानी से हटा दिया गया था।