Sohail Tanvir, captain of Pakistan. (Photo Source: Facebook)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नेशनल जूनियर चीफ सेलेक्टर सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) यूएस की फ्रेंचाइजी टी20 लीग में भाग लेने के लिए इस हफ्ते यूएस पहुंचे थे। बता दें कि सोहेल तनवीर अमेरिकन प्रीमियर लीग (APL) में प्रीमियम पाक फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हैं।
तो वहीं यहां पर अगले साल होने वाले अंडर वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की अंडर- 19 टीम की घोषणा कर पहुंचे थे। जिसके बाद उनकी और पीसीबी के बीच हितों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है।
पीसीबी अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
दूसरी ओर, सोहेल तनवीर के अमेरिकन प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा- तनवीर को नेशनल टीम के जूनियर सेलेक्टर की नियुक्ति के समय खेलने की अनुमति थीे, लेकिन अब ये एक अजीब फैसला लगता है, क्योंकि पीसीबी के साथ सोहेल तनवीर एक पे रोल वाली स्थिति में हैं।
इसके साथ ही पीसीबी के साथ काम करने वाले अन्य पूर्व क्रिकेटरों को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है। क्योंकि अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने पूरी तरह से टी20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। इसके अलावा टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने इंटनेशनल क्रिकेट करियर से रिटायरमेंट के बाद इस बात की घोषणा की थी कि वह टी20 लीग में खेलने की बजाए टीम में प्रबंधकीय जिम्मेदारी निभाने में ज्यादा दिलचस्प हैं।
हालांकि, पीसीबी और इन खिलाड़ियों के बीच हितों के टकराव से कहीं ना कहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम मनोबल भी कम होता है, जिसका परिणाम टीम के प्रदर्शन के रूप में बाहर आता है। साथ ही तनवीर की भी क्रिकेटर बिरादरी में काफी किरकिरी हुई। फिलहाल पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां पर वह 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, David Warner विदाई के लिए तैयार