Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

PBKS vs RR Head to Head: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs RR (Photo Source: Getty Images)
PBKS vs RR Photo Source Getty Images

आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। राजस्थान के लिए जारी सीजन अब तक मिला-जुला रहा है। टीम ने अब तक रियान पराग की कप्तानी में तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें दो में हार और एक में जीत मिली है। पंजाब के खिलाफ मैच में संजू सैमसन राजस्थान की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि रियान को शुरुआती तीन मैचों के लिए ही कप्तान बनाया गया था।

दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम शानदार खेल दिखा रही है। दो मैचों में दो जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। अब पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड पर भी लय बरकरार रखना चाहेगी। इस बीच, आइए आपको आईपीएल में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

PBKS vs RR Head-to-Head Records- पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RR का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। राजस्थान ने 16 मैचों में बाजी मारी है और पंजाब ने 12 मैच जीते हैं।

मैच 28
पंजाब किंग्स 12
राजस्थान रॉयल्स 16
टाई 00
नो रिजल्ट 00

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों की रिजल्ट- 

PBKS (145/5) ने RR (144/9) को 5 विकेट से हराया, 15 मई, 2024
RR (152/7) ने PBKS (147/8) को 3 विकेट से हराया, 13 अप्रैल, 2024
RR (189/6) ने PBKS (187/5) को 4 विकेट से हराया, 19 मई, 2023
PBKS (197/4) ने RR (192/7) को 5 रन से हराया, 5 अप्रैल, 2023
RR (190/4) ने PBKS (189/5) को 6 विकेट से हराया, 7 मई, 2022

PBKS vs RR, आगामी मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्सः

प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जेनसेन, लॉकी फर्गूय्सन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्सः

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शिमरन हेटमायर, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, संदीप शर्मा

Exit mobile version