HPCA Cricket Stadium (Photo Source: Getty Images)
IPL 2024 का 58वां मैच धर्मशाला के HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले इसी मैदान पर पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला गया था जिसे सीएसके ने अपने नाम किया था। इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे कि मैच के दौरान धर्मशाला का मौसम और HPCA स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी।
IPL 2024: PBKS vs RCB: HPCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है। हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं।पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है।कुल मिलाकर इस स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है।
IPL 2024: PBKS vs RCB: Weather रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 9 मई को धर्मशाला में हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बारिश क्रिकेट मैच में खलल डाल सकती है। हालांकि, मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा, लेकिन दिन में थोड़ी बारिश हो सकती है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। इससे पहले सीएसके के खिलाफ मुकाबला दिन में खेला गया था वो बिना किसी रुकावट के पूरा हुआ था।
आईपीएल मैचों के लिए HPCA क्रिकेट Stadium, धर्मशाला के Stats और Records
इस मैदान पर अब तक 12 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 है।
मैच | 12 |
पहली बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता | 7 |
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता | 5 |
नो रिजल्ट | 0 |
सर्वाधिक टीम टोटल | 232/2 |
न्यूनतम टीम टोटल | 116 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 180 |
सर्वोच्च स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया गया | 195/4 |