Hail Attack in PBKS vs RCB (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक काफी खराब रहा है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं।
हालांकि 10 ओवर खत्म होने के बाद धर्मशाला में बारिश शुरू हो गई और इसी वजह से मैच को रोकना पड़ा। सिर्फ बारिश नहीं बल्कि धर्मशाला के मैदान पर ओले भी गिरते हुए देखें गए। इन ओले की वजह से ही मैच को रोक दिया गया है और दोनों टीमों के खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी
मैच की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इतनी अच्छी शुरुआत नहीं हुई थी और फाफ डु प्लेसिस 7 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। यही नहीं विल जैक्स ने 7 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए। पांच ओवर के भीतर ही आरसीबी को दो बड़े झटके लग गए थे हालांकि इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
रजत पाटीदार ने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। बता दे, रजत पाटीदार ने पंजाब किंग्स की ओर से 23 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 55 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच को जीतना बेहद जरूरी है। भले ही पंजाब किंग्स ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी नहीं की है लेकिन उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ सकते हैं।
फिलहाल मैच को रोक दिया गया। हालांकि सभी फैंस के लिए खुशी की बात यह है की बारिश भी रुक गई है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो प्लेऑफ में बनी रहेगी। वहीं हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।