
KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है और वो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं, उन्होंने भी अब तक 3 मैच जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर हैं। पंजाब अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर इस मैच में खेलने उतरेगी। वहीं कोलकाता ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब आईपीएल में 33 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से कोलकाता ने 21 मैच में जीते हैं, वहीं 12 बार पंजाब ने बाजी मारी है। साल 2024 में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई थी। जहां पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। पिछले 5 मैचों के रिजल्ट की बात करें तो कोलकाता ने 3 मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं पंजाब ने 2 बार बाजी मारी है।
PBKS vs KKR Head to Head Record: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
मैच | 33 |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 21 |
पंजाब किंग्स | 12 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का फुल स्क्वाॅड
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे
पंजाब किंग्स (PBKS) का फुल स्क्वाॅड
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे