
Priyansh Arya (Photo Source: Getty)
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया। इस मैच में शुरुआत से ही पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। प्रियांश आर्या ने पहली बॉल पर सिक्स लगाया और उसके बाद वो लगातार बड़े शॉट खेलते रहे। उन्होंने केवल 39 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी। अब वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
प्रियांश आर्या ने अपनी पारी के दौरान बनाए कई अनेक रिकॉर्ड
इतना ही नहीं, प्रियांश आर्या अब सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने लगाया है। साल 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था। साल 2010 में भारत के यूसुफ पठान ने केवल 37 बॉल पर शतक लगाया था। ये काम उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था।
डेविड मिलर ने साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 38 बॉल पर आईपीएल शतक लगाया था। इसके बाद नाम आता है ट्रेविस हेड का, जिन्होंने साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 39 बॉल पर सेंचुरी ठोकी थी। प्रियांश आर्या अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अनकैप्ड रहते हुए आईपीएल में सेंचुरी ठोकी है।
अब प्रियांश आर्या ने सीएसके के खिलाफ 39 बॉल पर शतक लगा दिया है। इस शतक की खास बात ये है कि प्रियांश अब सीएसके के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। यानी इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। प्रियांश ने सीएसके के सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। इसी वजह से उनकी पारी को आज के मैच का प्ले ऑफ द घोषित किया गया है।