
PBKS vs CSK (Photo Source: X)
IPL 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 18 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। इस बीच हम पाकी बताएंगे कि इस मैच के टॉप 3 मोमेंट्स क्या क्या रहे।
1) प्रियांश आर्या की शतकीय पारी
पंजाब किंग्स (PBKS)के ओपनर प्रियांश आर्या ने आज के मैच में शानदार शतक जड़ा। वह आईपीएल में शतक बनाने वाले आठवें अनकैप्ड बल्लेबाज और सातवें भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL)में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़कर चर्चा में आए प्रियांश आर्या पिछले मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया था। 24 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ छक्के से पारी की शुरुआत की। उन्होंने खलील अहमद को छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
2) डेवोन कॉनवे ने खेली शानदार पारी
220 रनों टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में शानदार शुरुआत की जरूरत थी और वो शुरुआत डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने दी। रवींद्र हालांकि 38 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कॉनवे उसके बाद भी शानदार बैटिंग करते रहे। लेकिन अंत में 69 रनों की निजी स्कोर पर वो रिटायर्ड आउट हो गए। 49 गेंदों की अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
3) शिवम दुबे की पारी गई बेकार
शिवम दुबे जो इस सीजन अब तक बल्ले से फ्लॉप रहे थे उन्होंने आखिरकार इस मैच में एक अच्छी पारी खेली। लेकिन वो अर्धशतक लगाने से चूक गए। वो 27 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 2 छक्के लगाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लेकिन जिस तरह से उन्होंने आज बल्लेबाजी की है वो देखकर शिवम दुबे का कॉन्फिडेंस आने वाले मैचों के लिए जरूर बढ़ा होगा।