Sam Curran And Shimron Hetmyer (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 के 66 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था। इस मैच को जीतकर राजस्थान ने प्लेऑफ की तरह कदम बढ़ाया तो वहीं पंजाब किंग्स को मिली हार ने उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। बता दें पंजाब किंग्स इस सीजन की तीसरी टीम है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
मैदान पर ही भिड़े शिमरोन हेटमायर और सैम करन
वहीं इस मुकाबले के दौरान राजस्थान के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज सैम करन के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। बता दें दोनों खिलाड़ी मैदान में ही आपस में भीड़ गए और काफी देर तक दोनों के बीच बहस हुई। दोनों एक दूसरे पर लगातार कमेंट्स करते नजर आए।
दरअसल दोनों के बीच यह विवाद 17वें ओवर में हुई। बता दें इस ओवर की 5वीं गेंद पर हेटमायर के खिलाफ आउट की अपील की गई और अंपायर ने आउट करार भी दे दिया। जिसके बाद सैम करन ने शिमरोन हेटमायर के पास जाकर जश्न मनाते और इस दौरान उनसे कुछ कहते भी नजर आए।
हालांकि इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने DRS लिया और थर्ड अंपायर का फैसला उनके पक्ष में आया। जिसके बाद फिर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस होने लगी। फिर जब सैम करन ने 19वां ओवर डाला तब शिमरोन हेटमायर ने पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया। इसके बाद वह बैट को कंधे पर रख, सैम करन के आसपास चक्कर लगाते नजर आए। हालांकि इस ओवर की 5वीं गेंद पर सैम करन ने उन्हें आउट कर दिया।
वहीं मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शिमरोन हेटमायर इस विवाद पर बात करते नजर आएं। दरअसल जब हेटमायर से पूछा गया कि करन ने मैच के दौरान उन्हें क्या बोला था? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, यह हमेशा अच्छा होता है कि कोई मुझसे कुछ कहता है। मुझे आज बैटिंग करने में बहुत मजा आया, इससे मुझे आत्मविश्वास मिला, जिससे मैं जो करना चाहता था मैंने वह किया। लेकिन मैं इस बारे में यहां ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।