
Indian Hockey Team (Photo Source: X/Twitter)
Paris Olympics 2024: इंडियन हॉकी टीम ने क्वार्टर-फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को रोमांचक शूट-आउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दें टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का पहला क्वार्टर 0-0 पर खत्म हुआ था।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद ब्रिटेन ने भी गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर के दौरान भारतीय खिलाड़ी अमित रोहितदास को रेड कार्ड दिया गया था, जिसके चलते उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया गया और टीम को सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।
तीसरे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत पर दबाव बनाए रखा था, इस क्वार्टर में उन्हें कई बार पेनल्टी कॉर्नर भी मिले थे। हालांकि श्रीजेश और इंडियन डिफेंडर्स ने उनके हर प्रयास पर पानी फेर दिया। चौथे क्वार्टर में टीम ने वापसी की और मैच रेगुलेशन टाइम में 1-1 से बराबर रहा।
जिसके बाद शूटआउट से मैच का नतीजा निकला। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किया। भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस जीत के बड़े हीरो रहे, उन्होंने शूटआउट में दो गोल बचाए।
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए जमकर इंडियन हॉकी टीम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। रवि शास्त्री, इरफान पठान और अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ियों ने इंडियन हॉकी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
यहां देखें इंडियन हॉकी टीम की जीत पर भारतीय क्रिकेटर्स के रिएक्शन-
Wow. Not a game for the faint hearted. What character to defend with 10 men for that long. @16Sreejesh You beauty. You are the best in the business. #INDvsGBR #Hockey @TheHockeyIndia pic.twitter.com/pEtSnpFqT0
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) August 4, 2024
Cometh the hour cometh the man#IndianHockey #Paris2024#Sreejesh pic.twitter.com/oJQMbHyOGI
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) August 4, 2024
An outstanding performance under pressure by the Hockey Team! Congratulations and all the best for the semis!#Olympics
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 4, 2024
Into the Semis Indian Hockey keeps marching, @16Sreejesh The Great Wall of India 🇮🇳 #Olympics2024 #IndianHockey #ParisOlympics pic.twitter.com/XFMDS0TzhE
— DK (@DineshKarthik) August 4, 2024
That was so exciting to watch! Unreal fight and spirit!! Wow wow wow!!! Chak de Indiaaaaaaaaaa!!!! #Hockey
— Shreyanka Patil (@shreyanka_patil) August 4, 2024
Ye deewar bahot majboot hai @16Sreejesh well done legend. Very well done @TheHockeyIndia 🇮🇳 #OlympicGamesParis2024
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 4, 2024