BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Paris Olympics 2024: “मुबारका शेरों….”- इंडियन हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, क्रिकेट जगत ने दी बधाई

Paris Olympics 2024: “मुबारका शेरों….”- इंडियन हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, क्रिकेट जगत ने दी बधाई

Paris Olympics 2024: “मुबारका शेरों….”- इंडियन हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, क्रिकेट जगत ने दी बधाई

Indian Hockey Team (Photo Source: X/Twitter)

Paris Olympics 2024: इंडियन हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। यह मेन्स हॉकी में भारत का 13वां ओलंपिक मेडल है। टीम ने 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं 1960 में सिल्वर और 1968, 1972, 2020 और 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। बता दें, 1972 के बाद यह पहली बार था जब भारत ने ओलंपिक में हॉकी में बेक टू बैक पदक जीते हैं।

ब्रॉन्ज मेडल जीतने की लड़ाई में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के 30वें और 33वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि स्पेन के लिए इकलौता गोल कप्तान मार्क मिरालेस ने 18वें मिनेट में पेनल्टी स्ट्रोक से किया था। स्पेन ने कई बार अटैक किया और कई पेनल्टी कॉर्नर भी जीते, लेकिन वे पीआर श्रीजेश से आगे निकलने में असफल रहे। यह मैच भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश का आखिरी मैच भी था।

जीत के बाद इमोशनल हुए पीआर श्रीजेश

भारत की जीत के बाद श्रीजेश काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे, वह फील्ड में लेट कर काफी देर तक रो रहे थे। अन्य खिलाड़ियों ने श्रीजेश को गले लगाया और उन्हें कंधे में उठाकर शानदार विदाई दी। पीआर श्रीजेश ने भारत के लिए खेलते हुए दो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल, दो एशियन गेम्स गोल्ड मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल, दो कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडल, एक एशिया कप सिल्वर मेडल और दो चैंपियंस ट्रॉफी मेडल जीते हैं।

इंडियन हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाई दी है। वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।

भारतीय हॉकी टीम के ब्रांज मेडल जीतने पर क्रिकेटर्स के रिएक्शन-

Exit mobile version