Rahul Dravid (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के हाॅकी मैच को देखने पहुंचे हैं। तो वहीं द्रविड़ के मैच देखने की फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
गौरतलब है कि हाॅकी मैन्स टूर्नामेंट में आज पूल भी शामिल भारत और अर्जेंटीना के बीच मैच देखने को मिला। साथ ही बता दें कि इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। दोनों टीमों ने 1-1 गोल के साथ ड्राॅ खेला, लेकिन जब द्रविड़ भारतीय पुरुष हाॅकी टीम का मैच देखने पहुंचे तो उन्होंने महफिल लूट ली।
तो वहीं आपको हाॅकी मैच के बारे में जानकारी दें तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने से पहले भारत 58वें मिनट तक खेल में पिछड़ रहा था। अर्जेंटीना के लिए लुकास मार्टिनेज ने 22वें मिनट में पहला गोल किया।
भारत छह टीमों के पूल बी में दो मैचों में चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अर्जेंटीना चौथे स्थान पर है। भारत को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए पूल बी में शीर्ष 4 में रहना होगा।
देखें राहुल द्रविड़ की ये वायरल फोटो
Rahul Dravid in house for Hockey Match 🇮🇳♥️ pic.twitter.com/UJ17wPoafB
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 29, 2024
द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने जीता था टी20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि आज से करीब 1 महीने पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से जीत हासिल की थी।
यह कुल दूसरा मौका था, जब भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। तो वहीं इस जीत के साथ द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कोचिंग कार्यकाल भी खत्म हो गया था।