
Salman Ali Agha (Pic Source-X)
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को पाकिस्तान ने 127 रन से अपने नाम किया। मेजबान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में खेल के तीसरे दिन सलमान अली आगा ने स्लिप में शानदार कैच पकड़ा जिसको देख तमाम फैंस भी दंग रह गए। यही नहीं वेस्टइंडीज के केविन सिंक्लेयर भी काफी देर तक आउट होने के बाद भी पिच पर ही खड़े रहे।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का 35वां ओवर लेकर आए अबरार अहमद की शानदार गेंद केविन सिंक्लेयर के बल्ले से लगी और स्लिप पर खड़े सलमान अली आगा से थोड़ी दूर गई। यह कैच इसीलिए अविश्वसनीय था क्योंकि सलमान अली आगा के पास बहुत ही कम समय था और उन्होंने डाइव लगाकर इस जबरदस्त कैच को पूरा किया। केविन सिंक्लेयर दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए।
Ice-cool from @SalmanAliAgha1! 🤩🤷♂️
Catch of the match❓ 👏#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/cEnoHDVJG1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 19, 2025
दो मैच की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे है
मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान की ओर से पहली पारी में साजिद खान ने चार विकेट झटके जबकि नोमान अली ने 5 विकेट अपने नाम किए।
मेजबान दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 157 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की ओर से Jomel Warrican ने 7 विकेट झटके। वेस्टइंडीज टीम भी दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 123 रन पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में साजिद खान ने पांच विकेट झटके जबकि अबरार अहमद ने चार विकेट हासिल किए। एक विकेट नोमान अली ने लिया। इसी के साथ दो मैच की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट 25 जनवरी से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

