Asitha Fernando (Photo Source: Twitter)
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक के दोहरे शतक और सलमान अली के (132 रन) के बल पर 576 रन बोर्ड पर लगाए। दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाज इस वक्त पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी असिथा फर्नांडो आईसीसी नियम तोड़ने के दोषी पाए गए हैं, और उन्हें आईसीसी ने एक डिमेरिंट पॉइंट दे दिया है।
इस कारण असिथा फर्नांडों को मिले डिमेरिट पॉइंट
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पारी के दौरान 81वें ओवर में असिथा फर्नांडो ने सऊद शकील को अपना निशाना बनाया। सउद शकील 110 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेल विकेट गंवा बैठे। सउद शकील को आउट करने के बाद असिथा फर्नांडो बल्लेबाज के पास गए और जश्न मनाने लगे।
जिसके चलते असिथा फर्नांडो आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट लेवल-1 का उल्लघंन करते पाए गए हैं। असिथा फर्नांडो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और भी फॉर्मल सुनवाई की जरूरत नहीं है। ऑनफील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और रवींद्र विमालसाली, तीसरे अंपायरर रॉड टकर और चौथे अंपायर ने असिथा फर्नांडों पर चार्जेस लगाए।
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट लेवल-1 का उल्लंघन करने के चलते असिथा फर्नांडो को एक डिमेरिट पॉइंट भी मिले हैं। 24 महीने के अंतराल में यह असिथा फर्नांडो का पहला अपराध है। आपको बता दें 24 महीने के अंतराल के अंदर अगर किसी खिलाड़ी को चार डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं तो वह एक सस्पेंशन पॉइंट में बदल जाता है। वहीं दो सस्पेंशन पॉइंट के चलते एक खिलाड़ी पर एक टेस्ट मैच, दो वनडे और दो टी-20 मैच पर बैन लग सकता है।
यह भी पढ़े- SL vs PAK: कोलंबो टेस्ट में मोहम्मद रिजवान ने ली सरफराज अहमद की जगह, पाकिस्तान ने पहली बार प्रयोग किया यह नियम
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 397 रनों की बढ़त बना ली थी। आज चौथे दिन श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी में दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं।