Pakistan Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
PAK vs ENG, 2nd Test: Day 1 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन के अंत तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान (37*) और सलमान अली आगा (5*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
PAK vs ENG: 19 के स्कोर पर पाकिस्तान ने गंवाए दो विकेट
दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला पाकिस्तान पर भारी पड़ गया। टीम को 8वें ओवर में पहला झटका लगा। अब्दुल्ला शफीक (7) जैक लीच के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जैक लीच ने शान मसूद पर भी शिकंजा कसा। शान मसूद मिड-विकेट की ओर शॉट खेल बैठे जहां जैक क्रॉली ने डाइव लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा। पाकिस्तान के कप्तान 7 गेंदों में मात्र 3 रन बना पाए और 19 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा।
यहाँ देखे:- Cricket Highlights of 15 October 2024: आज के दिन की टॉप न्यूज, सोशल ट्रेंड, मैच में बने आंकड़े और रिकॉर्ड्स
सईम अयूब और कामरान गुलाम के बीच हुई शतकीय साझेदारी
पहली पारी की शुरुआत में ही जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद सैम अयूब और कामरान गुलाम ने चार्ज संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी हुई। सैम अयूब 56वें ओवर में मैट पॉट्स के खिलाफ आउट हुए। अयूब सीधे शॉर्ट मिड-विकेट पर तैनात बेन स्टोक्स की तरफ शॉट खेल बैठे और इंग्लिश कप्तान ने आसान सा कैच पकड़ लिया। सैम अयूब ने 160 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली।
A brilliant innings by Saim Ayub as he brings up his third Test fifty 👏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/ur8ZXHWunv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024
PAK vs ENG: जो रूट के खिलाफ चौका लगाकर कामरान गुलाम ने पूरा किया शतक
कामरान गुलाम को बाबर आजम की जगह टीम में जगह मिली और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए उन्होंने 192 गेंदों में मेडन शतक जड़ा। उन्होंने 74वें ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट के खिलाफ चौका लगाया और शानदार अंदाज में शतक पूरा किया। बता दें, 64वें ओवर के दौरान जैक लीच की गेंद पर बेन डकेट ने मिड-ऑन पर कामरान गुलाम का कैच ड्रॉप किया था।
𝐒𝐨𝐥𝐢𝐝! This has been some effort from Kamran to strike a fifty on debut 👏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/wfHz6EZRqt
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024
Special moment for Kamran Ghulam! 🌟
He brings up a stellar 💯 on debut with his family watching 🙌#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/Y1hrau9D7w
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024
कामरान गुलाम को शोएब बशीर ने बोल्ड कर अपनी टीम को पांचवीं और बड़ी सफलता दिलाई। कामरान ने 224 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 118 रनों की अच्छी पारी खेली।