Pakistan Team (Photo Source: X/Twitter)
PAK vs ENG, 1st Test: Day 1 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन के अंत तक मेजबान टीम ने पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं। सऊद शकील (35*) और नसीम शाह (0*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। आइए आपको पहले दिन के खेल का सारा हाइलाइट्स बताते हैं-
PAK vs ENG: चौथे ही ओवर में पाकिस्तान ने गंवाया पहला विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका चौथे ही ओवर में लगा। सईम अयूब 10 गेंदों में 4 रन बनाकर गस एटकिंसन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। सईम अयूब फ्लिक करना चाहते थे लेकिन विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने एक अच्छा कैच पकड़ा।
PeeSL Tolent Saim Ayub getting owned by Gus Atkinson on Pakistan roads 😭#PAKvENG pic.twitter.com/QGGTnCoaY2
— Kriti Singh (@kritiitweets) October 7, 2024
शान मसूद ने 43 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
पारी की शुरुआत में ही पहला विकेट गंवाने के बाद फिर शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने चार्ज संभाला। कप्तान शान मसूद ने शानदार खेल दिखाते हुए 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वहीं फिर, शोएब बशीर द्वारा डाले गए 24वें ओवर में अब्दुल्ला शफीक ने 77 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर स्टाइल से अर्धशतक पूरा किया।
Full of confidence and excelling in style! ✨@imabd28 marches his way to a half-century 🏏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/JQUywoPA4B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
Shan bossing the battle against spin bowling 🏏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/n5XSjvjSgu
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
A hat-trick of 3️⃣s
Busy between the wickets 👌#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/K1t5cAzPdz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
PAK vs ENG: शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका टेस्ट करियर का पांचवां शतक
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने शानदार खेल दिखाते हुए 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर 102 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है। बता दें, उन्होंने पूरे चार साल के लंबे इतंजार के बाद शतक लगाया है। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बनने के बाद उनके प्रदर्शन और कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है, लेकिन आज उन्होंने सभी को तगड़ा जवाब दिया।
All class on the opening day of the series 💫
Shan raises his bat to the fans’ applause 💯#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/MTei96UfKO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
अब्दुल्ला शफीक ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक
अब्दुल्ला शफीक ने 55वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जैक लीच के खिलाफ छक्का जड़ 165 गेंदों में शतक पूरा किया। अब्दुल्ला पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा खराब फॉर्म में चल रहे थे। टेस्ट क्रिकेट की पिछली 7 पारियों में उनके स्कोर- 3,0,37,2,0,0 और 4 थे।
6️⃣ hit to reach 1️⃣0️⃣0️⃣ 🔥
Star batter Abdullah Shafique 🙌#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/Ss5xyM4Cq4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
अब्दुल्ला और शान मसूद के बीच हुई 253 रनों की साझेदारी
अब्दुल्ला शफीक 60वें ओवर में ओली पोप के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। उन्होंने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था लेकिन कवर-पॉइंट पर गस एटकिंसन ने एक साधारण सा कैच पकड़ लिया। अब्दुल्ला शफीक ने 184 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली।
शफीक और शान मसूद के बीच दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी हुई। जैक लीच ने फिर शान मसूद को भी आउट कर इंग्लैंड को तीसरी बड़ी सफलता दिलाई। मसूद ने 177 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 151 रनों की पारी खेली।
Highest 2nd-wicket partnership for Pakistan in Tests:
291 – Mushtaq Mohammad, Zaheer Abbas vs 🏴, 1971
287 – Azhar Ali, Mohammad Hafeez vs 🇱🇰, 2012
262 – Ijaz Ahmed, Saeed Anwar vs 🇳🇿, 1996
253 – Abdullah Shafique, Shan Masood vs 🏴, today#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/g0nUKGuKBJ— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
बाबर आजम 30 रन बनाकर हुए आउट
पाकिस्तान ने 263 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया था, इसके बाद चौथे विकेट के लिए बाबर आजम और सऊद शकील के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। क्रिस वोक्स ने बाबर आजम को LBW आउट किया। बाबर ने 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रनों की पारी खेली।