
PAK vs ENG (Photo Source: Getty Images)
PAK vs ENG Test Series: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से शुरू था जिसका समापन इंग्लैंड की जीत के साथ हुआ। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 47 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट स्कोरकार्ड
पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहली पारी
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 556 में सिमट गई। अब्दुल्लाह शफीक ने 102 रन सैम अयूब ने 151 रन, साऊद शकील ने 82 रन और आग़ा सलमान ने नाबाद 104 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 3, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और जो रूट ने 1-1 विकेट झटके।
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। जैक क्रॉली ने 78 रन, जो रूट ने 262 रन हैरी ब्रूक ने 317 रन और बेन डकेट ने 84 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में सैम अयूब और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए।
पाकिस्तान की दूसरी पारी
चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी पारी 220 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने आसानी से एक पारी और 47 रनों से जीत हासिल की। दूसरी पारी में आगा सलमान और आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा क्रमशः 63 और 55* रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 4 विकेट लिए और गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से ने 2-2 विकेट लिए।
मुल्तान में इंग्लैंड ने रचा इतिहास
पाकिस्तान पहली टीम बन गई है जिसने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी टेस्ट मैच एक पारी से गंवा दिया।
पाकिस्तान की लगातार 11वीं हार
लगातार छठी हार के साथ पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर लगातार 11 मैच हारे हैं। अपने पिछले टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था वो भी घर पर। इंग्लैंड के खिलाफ अब पाकिस्तान अपना दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मुल्तान में खेला जाएगा।
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

