Kamran Ghulam (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) का टेस्ट डेब्यू यादगार रहा है। बता दें कि कामरान ने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में 118 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली है। मैच में उन्हें पूर्व कप्तान और बाबर आजम की जगह खिलाया गया, और उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए शानदार पारी खेली।
इस शतकीय पारी के साथ वह पाकिस्तान की ओर से डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले कुल 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह आबिद अली के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डेब्यू में शतकीय पारी खेली।
तो वहीं कामरान की इस शानदार पारी के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में क्रिकेटर स्टेडियम में मौजूद ओनर बोर्ड पर अपना नाम लिखता हुआ नजर आया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए पीसीबी ने कैप्शन में लिखा- कामरान गुलाम के लिए एक यादगार दिन, जब उन्होंने डेब्यू मैच में 100 रन बनाकर मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम सम्मान बोर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
देखें पीसीबी द्वारा शेयर की गई ये वीडियो
A memorable day for @KamranGhulam7 as he puts his name on the Multan Cricket Stadium honours board following a 💯 on debut ✍️#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/nDk2Q2WqiX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024
पाकिस्तान ने बनाए 350 से अधिक रन
दूसरी ओर, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस दूसरे टेस्ट मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 117 ओवर बाद 8 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय नौमान अली 29* और आमेर जमाल 37* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
तो वहीं अब तक सैम अयूब 77, कामरान गुलाम 118, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 41 और आगा सलमान 31 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड की ओर से अभी तक जैक लीच ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा मैथ्यू पाॅट्स व ब्रायडन कर्स को 2-2 और शोएब बशीर को 1 सफलता मिली है।