Pakistan vs Bangladesh(Image Credit- Twitter X)
Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 31वां मैच आज 31 अक्टूबर, मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के सामने अभी तक गलत साबित हुआ है।
30 ओवरों के अंदर बांग्लादेश की आधी क्रिकेट टीम पवेलियन लौट चुकी है। तो वहीं शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजी का अभी तक बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास कोई भी जबाव नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि शाहीन एक के बाद एक बांग्लादेशी खिलाड़ियों को शिकार बनाते जा रहे हैं।
तो वहीं मैच शाहीन का तीसरा शिकार शानदार बल्लेबाजी कर रहे महमूदुल्लाह बने, जो 31 ओवर में शाहीन द्वारा फेंकी गई चौथी गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। 130 रनों के कुल स्कोर पर महमूदुल्लाह 56 रन बनाकर आउट हुए।
देखें शाहीन अफरीदी के इस विकेट की शानदार वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
दूसरी ओर आपको मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 31 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय शाकिब अल हसन 14* और तौहीद हृदय 1* रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं शाहीन द्वारा तीन विकेट लेने के अलावा 1 विकेट हारिस रउफ और 1 विकेट इफ्तिखार अहमद को मिला है।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
पाकिस्तानः
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, शादाब खान, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, उसामा मीरा।
बांग्लादेशः
लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, तौहीद हर्दोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: Virat Kohli के जन्मदिन वाले दिने वाले मैच के लिए शानदार तैयारी कर चुका है CAB