
Pakistan test cricket team (Image Credit- Twitter X)
PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। तो वहीं अब 30 अगस्त, शुक्रवार से दोनों टीमों के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक दिन पहले ही 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। साथ ही इस टीम में पाकिस्तान ने पिछले मैच में खेलने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम को शाह को जगह नहीं दी है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम:
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सैम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबदुल्लाह शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत
गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था। तो वहीं अब जब वह 30 अगस्त से शान मसूद एंड कंपनी के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, तो उसकी निगाहें टेस्ट मैच को जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर होंगी।
साथ ही बता दें कि जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी, तो यह दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश की पहली जीत थी। बांग्लादेश की पाकिस्तान पर दर्ज की गई इस जीत ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। क्योंकि एक समय लग रहा था कि पहला टेस्ट मैच ड्राॅ पर खत्म होगा, लेकिन बांग्लादेश ने खेल के पांचवें दिन बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाक टीम को 10 विकेट से हराया था।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

