Pakistan vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 22वां मैच आज 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा है।
दूसरी ओर, इस लक्ष्य को बचाते हुए पहले खराब गेंदबाजी के बाद, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से खराब फील्डिंग भी देखने को मिली है। हसन अली और शाहीन अफरीदी गेंद को फील्ड करते हुए काफी सुस्त नजर आए। तो वहीं मैच पाक खिलाड़ियों द्वारा फील्डिंग को देखकर, कोच मिकी ऑर्थर का रिएक्शन भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम की फील्डिंग पर कोच मिकी ऑर्थर का रिएक्शन
Pakistan’s team director Mickey Arthur is not pleased with Pakistan’s fielding so far. pic.twitter.com/xSVQmzTFJ0
— CricTracker (@Cricketracker) October 23, 2023
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पाकिस्तान से मिले 283 रनों के जबाव में अफगान टीम ने 36 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रहमत शाह 35* और हशमतुल्लाह शाहीदी 2* रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं अभी तक पाकिस्तान के लिए हसन अली और शाहीन अफरीदी को 1-1 विकेट मिला है।
PAK vs AFG: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान:
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ
अफगानिस्तान:
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद