Skip to main content

ताजा खबर

PAK बनाम AFG, दूसरा वनडे मैच: खिलाड़ियों के रिकॉर्ड और उनकी उपलब्धि के बारे में जाने यहां

Afghanistan vs Pakistan (Image Credit- Twitter)

आज यानी 24 अगस्त को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले की वनडे सीरीज का दूसरा मैच श्रीलंका के हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच को अपने नाम किया था।

पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट होकर 201 रन बनाए जिसके जवाब में अफगानिस्तान 59 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 18 रन देखकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि अब दूसरे मैच को अफगानिस्तान अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम के बल्लेबाजों को इस दूसरे वनडे मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी है। अगर पाकिस्तान ने इस दूसरे वनडे को भी जीत लिया तो सीरीज वो अपने नाम कर लेंगे।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दूसरे वनडे मुकाबले से पहले जाने कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

हेड टू हेड:

दोनों टीमें अभी तक पांच बार आमना सामना कर चुकी है और पांचो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। श्रीलंका में दोनों टीमों के बीच मात्र एक ही मुकाबला खेला गया है जिसको पाकिस्तान ने अपने नाम किया था।

5- हशमतुल्लाह शाहिदी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 195 चौके मारे हैं और उन्हें 200 चौके पूरे करने के लिए 5 चौकों की ओर जरूरत है।

160- रहमानुल्लाह गुरबाज (1840) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने के लिए 160 रनों की और जरूरत है।

10- नजीबुल्लाह जादरान (290) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 चौके पूरे करने के लिए सिर्फ 10 चौकों की और जरूरत है।

89- मोहम्मद नबी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4911 रन बना लिए है और वो 5000 रन पूरा करने से 89 रनों से पीछे है।

4- वनडे में मोहम्मद नबी ने अभी तक 196 चौके जड़े हैं और उन्हें 200 चौके जड़ने के लिए सिर्फ 4 की और जरूरत है।

3- मोहम्मद नबी (247) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट पूरा करने के लिए सिर्फ 3 की और जरूरत है।

3- राशिद खान (97) को वनडे क्रिकेट में 100 चौके पूरा करने के लिए सिर्फ तीन चौकों की और जरूरत है।

5- बाबर आजम (45) को वनडे मुकाबले में 50 कैच पूरा करने के लिए सिर्फ 5 कैच और पकड़ने हैं।

4- मुजीब उर रहमान (146) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरा करने के लिए सिर्फ चार विकेट और हासिल करने हैं।

8- शादाब खान (192) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरा करने के लिए 8 विकेट और हासिल करने हैं।

3- शादाब खान (47) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 कैच पकड़ने के लिए 3 कैच और पकड़ने है।

9- शाहीन शाह अफरीदी (241) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट की उपलब्धि को हासिल करने के लिए 9 विकेट की और जरूरत है।

6- हरिस राउफ (44) को वनडे मुकाबले में 50 विकेट हासिल करने के लिए 6 विकेट और लेने हैं।

আরো ताजा खबर

LLC 2024: बिली बाउडन-नाइजल लाॅन्ग समेत ये 3 अंपायर करेंगे टूर्नामेंट में अंपायरिंग 

Legends League Cricket Trophy (Photo Source: X/Twitter)Legends League Cricket 2024: बहुप्रतीक्षित लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट का...

CPL 2024: त्रिबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी सीपीएल मैच में खास तरह से किया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter X)त्रिबागो नाइट राइडर्स और आंद्रे रसेल ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को उनके आखिरी सीपीएल मैच में शानदार तरीके से विदाई दी है।...

IND vs BAN: जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आपको…., केएल राहुल के खराब शॉट चयन पर जहीर खान ने लगाई जमकर फटकार

KL Rahul (Pic Source-X)भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से खेल के पहले...

IND vs BAN 2024 1st Test: खेल के पहले दिन जडेजा-अश्विन की साझेदारी ने तोड़ा 24 साल पुराना ये खास रिकाॅर्ड 

India vs Bangladesh, 1st Test (Image Credit- Twitter X)चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज 19 सितंबर को शुरू हुआ। तो वहीं...