Skip to main content

ताजा खबर

OTD in 1997: आज के ही दिन सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में किया था सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जाने इस शानदार रिकाॅर्ड को 

OTD in 1997: आज के ही दिन सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में किया था सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जाने इस शानदार रिकाॅर्ड को 

Sourav Ganguly (Image Credit- Twitter X)

कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अपनी महानता साबित की है। तो वहीं टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं, जो गेंद और बल्ले से टीम को मैच जिताने में अहम योगदान देते हैं। क्रिकेट की भाषा में ऐसे खिलाड़ियों को ऑलराउंडर कहते हैं।

तो वहीं कुछ ऐसा ही प्रदर्शन गेंदबाजी में अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कर दिखाया था। बता दें कि आज के ही दिन ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर गांगुली ने वनडे करियर में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

भारत बनाम पाकिस्तान सहारा कप वनडे सीरीज का तीसरा मैच 18 सितंबर, 1997 को कनाडा के टोरंटो में खेला गया था। उस समय टीमें वनडे फाॅर्मेट को भी सफेद जर्सी में खेलती थी। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और पूरी टीम सिर्फ 182 रनों पर ही सिमट गई।

तो वहीं इस मैच में पाकिस्तान एक समय 87/2 के स्कोर पर मुकाबले को कंट्रोल की हुई थी। लेकिन इसके बाद मीडियम पेसर सौरव गांगुली ने गेंदबाजी की कमान अपने हाथों में लेते हुए, कमाल का प्रदर्शन किया था और अपने वडने करियर में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी।

गांगुली ने झटके थे पांच विकेट

इस मुकाबले में गांगुली की गेंदबाजी की बदौलत भारत मैच जीतने में सफल रही थी। गांगुली ने मुकाबले में इजाज अहमद, सलीम मलिक, हसन रजा, मोईन खान और आकिब जावेद के विकेट हासिल किए थे। गांगुली को मैच में इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवाॅर्ड से नवाजा गया था। पाकिस्तान 148 पर सिमट गई थी और भारत ने 34 रनों से मैच को अपने नाम किया था।

देखें सौरव गांगुली के इस मैच विनिंग स्पैल को

दूसरी ओर, इस मैच के खत्म होने के बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को अपना गुप्त हथियार करार दिया था। तो वहीं सीरीज के बात की जाए तो भारत ने वनडे सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।

আরো ताजा खबर

हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में मातम छा गया था, गायब हो चुकी है खिलाड़ियों की खुशी

(Image Credit-Instagram)इस बार सभी को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां...

किस्मत का खेल! आईपीएल से हुए थे हैरी ब्रूक बैन, अब इंग्लिश टीम की संभालेंगे कमान

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल चुका है। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने अचानक कप्तानी...

KKR के कोच साहब खिलाड़ियों के साथ कर रहे हैं खूब मेहनत, नजर आए विकेटकीपर के रोल में

Chandrakant Pandit (Image Credit-Instagram)KKR टीम ने साल 2024 का IPL खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में इस सीजन टीम पर शानदार प्रदर्शन करने का प्रेशर थोड़ा ज्यादा है। दूसरी...

मिलिए आईपीएल इतिहास के टाॅप-5 ओपनिंग बल्लेबाजों से, लिस्ट में दो भारतीय शामिल 

Chris Gayle (Image Credit- Twitter X)आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग है, जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर्स खेलना चाहते हैं। पैसों के साथ-साथ खिलाड़ी यहां पर क्वालिटी क्रिकेट भी खेलते...