Skip to main content

ताजा खबर

OTD: आज ही के दिन 2010 में सचिन तेंदुलकर इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले बने थे पहले क्रिकेटर

OTD: आज ही के दिन 2010 में सचिन तेंदुलकर इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले बने थे पहले क्रिकेटर

Sachin Tendulkar. (Photo by Popperfoto via Getty Images/Getty Images)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो सचिन तेंदुलकर ने बनाए भी हैं और तोड़े भी हैं। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं।

यही नहीं आज के समय के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानते हैं। सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो उन्होंने आज ही के दिन यानी 19 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50वां टेस्ट शतक जड़ा था। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर पहला खिलाड़ी बने थे।

सचिन तेंदुलकर ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 241 गेंदों में 111* रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 50 टेस्ट शतक ही नहीं जड़े थे बल्कि अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में उन्होंने 14,500 रनों का आंकड़ा भी पार किया था।

50वां टेस्ट शतक बनाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इस उपलब्धि को अपने पिता दिवंगत रमेश तेंदुलकर को डेडिकेट किया। सचिन तेंदुलकर ने मैच के बाद कहा था कि, ‘मेरे पिता का जन्मदिन कल था और मैं उनको सम्मानित करने के लिए कुछ करना चाहता था। मैं तमाम फैंस को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। आपसे मुझे ऐसे ही सपोर्ट करते रहें और मैं आगे भी जबरदस्त प्रदर्शन करता रहूंगा। मैं कभी भी रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागा हूं और इसीलिए काफी खुश हूं।’

काम ना आई सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्डतोड़ पारी

मैच की बात की जाए तो टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहली पारी में टीम इंडिया जबरदस्त बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 136 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 36 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी को चार विकेट पर 620 रन पर घोषित कर दिया। टीम की ओर से जैक कालिस ने 201* रनों की धुआंधार पारी खेली।

एबी डी विलियर्स और हाशिम अमला ने भी शतक जड़ा। जवाब में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 459 रन ही बना पाई और दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को एक पारी और 25 रन से अपने नाम कर लिया।

author avatar
Abit Leo

আরো ताजा खबर

IPL 2025: CSK vs KKR मैच के दौरान कैसा रहेगा चेपॉक की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Chepauk Stadium (Photo Source: X)11 अप्रैल को आईपीएल 2025 में मैच नंबर 25 चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर...

CSK फैंस के लिए आई गुड न्यूज के साथ बैड न्यूज, धोनी और गायकवाड़ से जुड़ी ये बड़ी खबर पढ़ें

MS Dhoni and Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच में एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।...

IPL 2025: अर्शदीप सिंह के परिवार से मिले इयान बिशप, देखें फोटोज 

Ian bishop (Image Credit- Twitter X)पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर और जारी आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा इयान बिशप की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो...

IPL 2025: CSK vs KKR, मैच-25 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

CSK vs KKR (Image Credit- Twitter X)जारी आईपीएल सीजन का 25वां मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने...