(Image Credit- Instagram)
काफी दिनों से युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw इंग्लैंड में मौजूद हैं, जहां ये खिलाड़ी इस समय Northamptonshire से काउंटी क्रिकेट खेल रहा है। दूसरी ओर उनके साथ स्पिनर युजी चहल भी इस टीम का हिस्सा है, ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में पूरी मौज काट रहे हैं और हाल ही में इनकी कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई है।
Prithvi Shaw को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है
भले ही Prithvi Shaw ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू बेहद शानदार किया था, लेकिन फिर जल्द ही ये खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर भी हो गया था। ऐसे में शॉ को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है और इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था। साथ ही कुछ समय से शॉ IPL में भी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में देखना होगा की 2025 के लिए दिल्ली टीम उनको साथ में रखती है या फिर रिलीज कर देती है।
Prithvi Shaw को कहां मिल गया ये Orry?
*सोशल मीडिया की सनसनी Orry ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी कुछ तस्वीरें की शेयर।
*तस्वीरों में Orry के साथ पार्टी करते हुए दिख रहे हैं युजी चहल और Prithvi Shaw
*इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने दिए तस्वीरों के लिए अलग-अलग फनी पोज भी।
*पहले भी चहल से हो चुकी है Orry की मुलाकात, तब भी हुई थी दोनों की तस्वीरें वायरल।
Prithvi Shaw और युजी चहल के बीच बड़ी पक्की दोस्ती है
जी हां, इन दिनों Prithvi Shaw और युजी चहल के बीच बड़ी पक्की दोस्ती नजर आ रहा रही है, जहां ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में हर जगह साथ में घूम रहे हैं। साथ ही चहल और शॉ एक-दूसरी की फनी इंस्टा स्टोरी भी शेयर करते हैं, जो काफी वायरल भी होती है। दूसरी दोनों को इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेले काफी समय हो गया है और दोनों ही टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के मौके तलाश रहे हैं।
हाल ही में चहल और शॉ की ये तस्वीर आई थी सामने
View this post on Instagram
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)