Skip to main content

ताजा खबर

On this Day in 2014: आज के ही दिन श्रीलंका ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था

Sri Lanka Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आज 6 अप्रैल के दिन ही टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारतीय टीम को, ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में हराया था। गौरतलब है कि साल 2007 से लेकर 2012 तक के बीच श्रीलंका वर्ल्ड कप के साथ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था। लेकिन किसी भी मौके पर नहीं जीत पाया।

हालांकि, श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भारत को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से हराकर, वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में मिला हार का हिसाब-किताब में चुकता किया। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप को लासिथ मलिंगा की कप्तानी में जीता था।

A decade ago today, Sri Lanka etched its name in World Cup history!

To commemorate this special occasion, here’s a heartfelt message from our bowling legend, Rangana Herath. ✨#Remember2014 #T20WorldCup pic.twitter.com/M64Nq4bXxA

— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) April 6, 2024

भारत बनाम श्रीलंका, टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल मैच का हाल

मैच के बारे में आपको बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दूसरे ही ओवर में ओपनर अंजिक्य रहाणे (3) का विकेट गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की। रोहित के 26 गेंद में 29 रन बनाकर आउट होने के बाद, युवराज सिंह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए। युवराज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए, और वे 21 गेंदों में मात्र 11 रन बनाकर नुवान कुलासेकरा की गेंद पर तिसारा परेरा के हाथों कैच आउट हो गए।

तो वहीं युवराज के 19वें ओवर में आउट होने के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए और वे भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। धोनी 7 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन विराट कोहली ने 58 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना पाई। कोहली पारी की आखिरी गेंद पर रनआउट हो गए थे।

इसके बाद जब श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो भारत ने पावरप्ले में कुसल परेरा (5) और टी दिलशान (18) का विकेट निकाल लिया था। तो वहीं महेला जयवर्धने (24) और लाहिरु थिरिमाने (7) अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद आउट हो गए। लेकिन कुमार संगाकारा ने 35 गेंदों में 52* रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताकर ही लौटे। इसके अलावा तिसारा परेरा भी 23* रन बनाकर नाबाद रहे थे।

इस जीत के बाद श्रीलंका ने भारत से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया। तो वहीं फाइनल जीतने के बाद श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने टी20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया था।

আরো ताजा खबर

“बार-बार नजरअंदाज किए जाने से तंग आ गए थे”- आकाश चोपड़ा ने बताई अश्विन के संन्यास के पीछे की बड़ी वजह

Aakash Chopra and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि, अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विदेशी परिस्थितियों में लगातार...

22 दिसंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)1) मेलबर्न टेस्ट से पहले नेट्स में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, भारत की बढ़ी मुश्किलें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर...

अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए रोहित और राहुल, तो किसे मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, जानिए यहां

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें  बढ़ा...

ट्रैविस ‘Head’ache’ करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं, उनका रोकना मुश्किल”- पूर्व भारतीय हेड कोच का बड़ा बयान

Travis Head (Photo Source: Getty Images)जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड एकमात्र ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को लगातार चुनौती दी है। यह पहली बार नहीं है जब...