BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

On this day in 1986: 37 साल पहले आज ही के दिन जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Test Match रोमांचक तरीके से हो गया था टाई

#image_title

India and Australia test team1986 (Photo Source: Twitter)

1877 के बाद से खेले गए 2,515 टेस्ट मैचों में सिर्फ दो मैच टाई हुए हैं – पहला 1960 में और दूसरा 1986 में। दोनों ही टाई मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हिस्सा रही थी। पहले टाई मैच में कंगारू टीम का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था जबकि दूसरे में भारत शामिल था। दरअसल आज से 37 साल पहले यानि 22 September 1986 में खेले गए टाई मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-समाना हुआ था।

हालांकि, टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतने के कगार पर थी लेकिन आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी कहानी ही बदल दी। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 574 रन लगाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी डीन जोन्स, डेविड बून और एलेन बॉर्डर ने की। दरअसल जोन्स ने दोहरा शतक लगाया जबकि डेविड बून और एलेन बॉर्डर ने शतकीय पारियां खेली। वहीं, भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी शिवपाल यादव ने की, उन्होंने 4 विकेट चटकाए, साथ ही चेतन शर्मा और रवि शास्त्री ने भी एक-एक विकेट झटका।

भारत के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान कपिल देव ने की

वहीं  574 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 397 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान कपिल देव ने की, उन्होंने 119 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 177 रनों की बड़ी लीड मिल गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त शुरुआत की और दूसरी पारी 170 रनों पर घोषित कर दी।

जिसके बाद भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी दिन 348 रनों का टारगेट मिला। पांचवें दिन इतना बड़ा रन चेज़ करना काफी मुश्किल था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सुनील गावस्कर और कृष्णमचारी श्रीकांत ने पहले विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। फिर श्रीकांत के आउट होने के बाद अमरनाथ ने गावस्कर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को जीत की उम्मीद दिला दी।

अंतिम ओवर में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 344 रन था और मैच जीतने के लिए मात्र चार रनों की जरूरत थी। क्रीज पर रवि शास्त्री और मनिंदर सिंह मौजूद थे। पहली तीन गेंदों में शास्त्री ने दो रन बनाए और चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन बनाकर मनिंदर सिंह को स्ट्राइक दे दी। जिसके बाद भारत को अब दो बॉल पर सिर्फ एक रन चाहिए था। पांचवीं गेंद पर मनिंदर सिंह LBW आउट हो गए और ये मैच टाई पर ही खत्म हो गया।

यहां पढ़ें: इधर ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुई सीरीज, उधर वाइफ संग घूमने निकल पड़े कप्तान रोहित

Exit mobile version