Skip to main content

ताजा खबर

On this day in 1986: 37 साल पहले आज ही के दिन जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Test Match रोमांचक तरीके से हो गया था टाई

India and Australia test team1986 (Photo Source: Twitter)

1877 के बाद से खेले गए 2,515 टेस्ट मैचों में सिर्फ दो मैच टाई हुए हैं – पहला 1960 में और दूसरा 1986 में। दोनों ही टाई मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हिस्सा रही थी। पहले टाई मैच में कंगारू टीम का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था जबकि दूसरे में भारत शामिल था। दरअसल आज से 37 साल पहले यानि 22 September 1986 में खेले गए टाई मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-समाना हुआ था।

हालांकि, टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतने के कगार पर थी लेकिन आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी कहानी ही बदल दी। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 574 रन लगाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी डीन जोन्स, डेविड बून और एलेन बॉर्डर ने की। दरअसल जोन्स ने दोहरा शतक लगाया जबकि डेविड बून और एलेन बॉर्डर ने शतकीय पारियां खेली। वहीं, भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी शिवपाल यादव ने की, उन्होंने 4 विकेट चटकाए, साथ ही चेतन शर्मा और रवि शास्त्री ने भी एक-एक विकेट झटका।

भारत के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान कपिल देव ने की

वहीं  574 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 397 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान कपिल देव ने की, उन्होंने 119 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 177 रनों की बड़ी लीड मिल गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त शुरुआत की और दूसरी पारी 170 रनों पर घोषित कर दी।

जिसके बाद भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी दिन 348 रनों का टारगेट मिला। पांचवें दिन इतना बड़ा रन चेज़ करना काफी मुश्किल था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सुनील गावस्कर और कृष्णमचारी श्रीकांत ने पहले विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। फिर श्रीकांत के आउट होने के बाद अमरनाथ ने गावस्कर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को जीत की उम्मीद दिला दी।

अंतिम ओवर में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 344 रन था और मैच जीतने के लिए मात्र चार रनों की जरूरत थी। क्रीज पर रवि शास्त्री और मनिंदर सिंह मौजूद थे। पहली तीन गेंदों में शास्त्री ने दो रन बनाए और चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन बनाकर मनिंदर सिंह को स्ट्राइक दे दी। जिसके बाद भारत को अब दो बॉल पर सिर्फ एक रन चाहिए था। पांचवीं गेंद पर मनिंदर सिंह LBW आउट हो गए और ये मैच टाई पर ही खत्म हो गया।

यहां पढ़ें: इधर ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुई सीरीज, उधर वाइफ संग घूमने निकल पड़े कप्तान रोहित

আরো ताजा खबर

25 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant and David Warner (Image Credit- Twitter X)1) पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके; पंत-अय्यर के लिए फ्रेंचाइजी ने पैसे लुटाए; कुल 467.95 करोड़ हुए खर्च आईपीएल 2025 के लिए...

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन के बाद कैसा दिख रहा है सभी 10 टीमों के स्क्वॉड, दूसरे दिन MI और RCB को…..

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया है। इस ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए...

IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन बदल जाएगी ऑक्शन की प्रक्रिया, ऐसे लगेगी 493 प्लेयर्स पर बोली

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें 72 खिलाड़ी बिके तो वहीं 12...

R Ashwin के पीछे CSK ने क्यों खर्चे 9.75 करोड़, कोच Fleming ने बताया मास्टरप्लान

Stephen Fleming and MS Dhoni. (Image Source: CSK-IPL)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा। सीएसके ने अश्विन पर...