(Image Credit- Instagram)
धीरे-धीरे टी20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, जहां अब ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच बांग्लादेश बनाम नेपाल के बीच हुए मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसने 22 गज से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया में सनसनी मचा दी और अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
3 बड़ी टीमों ने किया मेगा टूर्नामेंट में निराश
वहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 3 बड़ी टीमों ने निराश किया है, जहां इन तीनों टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में काफी ज्यादा खराब रहा और ये टीमें सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई। जहां इस लिस्ट में पहला नाम न्यूजीलैंड टीम का है, फिर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम है और तीसरी टीम है श्रीलंका की। ये तीनों टीमें इस साल आपको सुपर-8 में खेलते हुए नजर नहीं आएगी।
अरे!अऱे! टी20 वर्ल्ड कप के मैच में ये क्या हो गया?
*नेपाल को मात देने के बाद बांग्लादेश टीम पहुंची टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में।
*वहीं इस के दौरान नेपाल के कप्तान और बांग्लादेश के गेंदबाज के बीच हुई तनातनी।
*Rohit Paudel और Tanzim के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं, दोनों ने मारा एक-दूसरे को धक्का।
*जिसके बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ी आए बीच में, किया दोनों को एक-दूसरे से दूर।
नेपाल बनाम बांग्लादेश के बीच हुए मैच से सामने आया ये वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
टी20 वर्ल्ड कप का मैच देखने आए फैन ने कर दिया गजब काम
A post shared by ICC (@icc)
2 टीमों के प्रदर्शन से हुआ हर कोई प्रभावित
दूसरी ओर इस बार 2 टीमें ऐसी भी हैं, जिन्होंने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। जहां इस लिस्ट में पहला नाम USA का है, ये टीम ग्रुप स्टेज में दमदार क्रिकेट खेली थी और अब सुपर-8 में जगह बना चुकी है। वहीं दूसरा नाम अफगानिस्तान टीम का है और ये टीम भी आपको सुपर-8 के मैच खेलते हुए नजर आएगी। USA टीम सुपर-8 में अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, तो अफगानिस्तान टीम का सामना भारतीय टीम से होगा 20 जून को।