बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में फैन्स के बीच Virat Kohli का गजब क्रेज देखने को मिला, भले ही कोहली बल्ले से फेल रहे लेकिन उसके बाद भी हर तरह उन्हीं के नाम का शोर था। इस बीच टेस्ट मैच खत्म होने के बाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली किसी खास को देखकर काफी खुश हो रहे हैं।
कैसा रहा Virat Kohli का दोनों पारियों में प्रदर्शन?
कप्तान रोहित शर्मा की तरह Virat Kohli ने भी चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में फैन्स को निराश किया, जहां लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने आए विराट रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। पहली पारी में वो 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, तो दूसरी पारी में अगर वो DRS लेते तो बच जाते लेकिन 17 रनों के स्कोर पर वो पवेलियन लौट गए।
Virat Kohli और गौतम गंभीर के बीच का ये प्यार…
*बल्लेबाज Virat Kohli का चेन्नई टेस्ट से एक खास वीडियो वायरल हो रहा है।
*वीडियो में विराट टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से हाथ मिलाते हुए दिखे।
*विराट ने गंभीर को हंसकर बोला था कुछ, फिर दोनों मिले एक-दूसरे से गले भी ।
*पहले से काफी ज्यादा सुधर गए हैं विराट कोहली और गंभीर के बीच रिश्ते।
चेन्नई टेस्ट से Virat Kohli का ये वीडियो हो रहा है वायरल
Virat Kohli & Gautam Gambhir smiling and hugging post match…!!! 🧿❤️ pic.twitter.com/t4oLFzYeR9
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 23, 2024
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया खास वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
आखिरी टेस्ट मैच कब से होगा दोनों टीमों के बीच?
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है, वहीं इस सीरीज दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 27 सितम्बर से खेला जाएगा। ये मुकाबला कानुपर में होगा, जिसमें टीम इंडिया बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन होगा, जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को तो दूसरा मैच 9 अक्टूबर को और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। उसके बाद टीम इंडिया फिर से टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी और उस सीरीज में कुल तीन मैच होंगे।