BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

OMG! ये किस लाइन में आ गए MS Dhoni, इंस्टा मॉडल बनने की फिराक में तो नहीं है माही

Dhoni And Sakshi (Image Credit- Instagram)

वैसे तो MS Dhoni सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन उनकी वाइफ साक्षी कुछ ना कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती है जिसमें माही नजर आ जाते हैं। साक्षी ने एक बार फिर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें धोनी का एक काफी ज्यादा ही अलग रूप देखने को मिला है फैन्स को।

MS Dhoni का खास गेंदबाज हुआ उनसे अलग

IPL मेगा ऑक्शन के दौरान कई स्टार खिलाड़ियों की टीमें बदली है, जहां इस लिस्ट में MS Dhoni के खास गेंदबाज दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। जो अब चेन्नई टीम से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, दरअसल मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को इस बार सबसे सफल टीम यानी की MI ने अपने नाम कर लिया है। जहां मुंबई टीम ने दीपक को 9 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है, जिसके बाद दीपक ने कहा था कि अब वो धोनी को काफी ज्यादा मिस करने वाले हैं। वैसे इस बार के मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड बोली पंत पर लगी है और उनको LSG टीम ने 27 करोड़ में अपने नाम कर नया इतिहास रचा है।

अरे, अरे! ये क्या हो गया है MS Dhoni को?

*MS Dhoni की वाइफ साक्षी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
*एक तस्वीर में साक्षी के साथ नजर आए माही, साथ ही इसमें उन्होंने की काफी फनी चीज।
*जहां धोनी की इस वायरल तस्वीर मे वाइफ साक्षी के पास बैठकर Pout बनाते दिख रहे हैं।
*माही की ये तस्वीर जमकर शेयर कर रहे हैं फैन्स , कम देखने को मिलता है उनका ऐसा अवतार।

MS Dhoni की ये तस्वीर हो रही है सुपर वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

एक नजर डालते हैं CSK के टीम के इस खास पोस्ट पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

मेगा ऑक्शन के बाद कुछ इस प्रकार नजर आ रही है नई CSK टीम

रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल

Exit mobile version